मुंगेर: इंटर में नामांकन से लेकर परीक्षा फॉर्म भरने तक में निर्धारित राशि से अधिक लिए जाने की शिकायत अब तक नहीं रुक रही है. अब मुंगेर के हवेली प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय गालिमपुर इंटरमीडिएट कॉलेज से शिकायत सामने आई है. जहां इंटर नामंकन, परीक्षा फॉर्म भरने तथा सीएलसी देने के लिए निर्धारित राशि से अधिक की वसूली कॉलेज प्रबंधन कर रही है.
छात्र-छात्राओं ने जमकर काटा बवाल
निर्धारित राशि से अधिक की वसूली के विरोध में मैट्रिक के छात्र-छात्राओं ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका द्वारा प्रैक्टिकल, रजिस्ट्रेशन आदि में निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लिए जाने को लेकर जमकर बवाल काटा. जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2021 में शामिल होने वाले मैट्रिक के छात्र-छात्राओं की फिलहाल विद्यालय में प्रैक्टिकल परीक्षा ली जा रही है. इस प्रैक्टिकल परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया कि विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रैक्टिकल के नाम पर पैसे ले रही हैं.
रजिस्ट्रेशन में 1300 की जगह 1500 रूपये
वहीं पूर्व में रजिस्ट्रेशन और डमी एडमिट कार्ड के नाम पर भी पैसे लिए जा रहे हैं लेकिन रसीद नहीं दी गई. छात्र-छात्राओं ने बताया कि रजिस्ट्रेशन में 1300 की जगह 1500 रूपये लिए गए थे. प्रैक्टिकल के नाम पर भी ज्यादा मांग की जा रही है और प्रधानाध्यापिका हम छात्र-छात्राओं को धमकी दे रही हैं कि अगर प्रैक्टिकल में पैसा नहीं दिया तो उन्हें अनुपस्थित कर दिया जाएगा.
बिना पैसे लिए कोई काम नहीं
हंगामा कर रहे छात्राओं ने बताया कि परीक्षा फॉर्म भरने से लेकर परीक्षा शुल्क, रजिस्ट्रेशन, प्रैक्टिकल आदि में बिना पैसे लिए कोई काम नहीं हो रहा है. अधिक राशि लिए जाने के बाद उसकी रसीद भी नहीं दी जा रही है.
प्रभारी प्रधानाध्यापिक ने कहा- आरोप बेबुनियाद
इस मामले को लेकर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका उषा देवी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म का 1300 रूपये लिया गया था, जिसका चालान बना है. छात्र-छात्राओं के द्वारा उनपर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद है.