मुंगेर: जिले में एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर एक साथ सभी थानों की ओर से विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें 44 आरोपी गिरफ्तार किए गए. वहीं, 162 जमानतिय और गैर जमानतिय वारंट का निष्पादन किया गया. साथ ही हथियार के साथ कई गिरफ्तार कुर्की जब्ती का भी निष्पादन किया गया.
एसपी लिपि सिंह ने बताया कि कई मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया था. इस अभियान के दौरान पुलिस ने पुराने कांडों में फरार वारंटियों के अलावा हाल फिलहाल के कांडों में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी का भी निर्देश दिया गया था. इस दौरान विभिन्न कांडों में फरार 44 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही पुराने और लंबित वारंटों का भी निष्पादन किया गया.
![special operation on the instructions of SP lipi singh in munger](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bih-mun-04-44arrestbymgrpulis-routine-7209049_07062020213014_0706f_1591545614_130.jpg)
21 कुर्की वारंट का निष्पादन
बता दें कि पुलिस के इस विशेष छापेमारी अभियान में 78 जमानतीय, 84 गैर जमानतीय, 21 कुर्की वारंट का निष्पादन किया गया. वहीं, संग्रामपुर में भीम यादव के घर छापामारी की गई. जहां एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने भीम यादव के घर से थ्री नॉट थ्री का एक कट्टा और 3 गोलियां, .315 बोर का एक दूसरा कट्टा, .315 बोर की 10 गोलियां, 12 बोर बंदूक की 4 गोलियां और 5 पीस खोखा बरामद हुआ.
![special operation on the instructions of SP lipi singh in munger](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bih-mun-04-44arrestbymgrpulis-routine-7209049_07062020213014_0706f_1591545614_34.jpg)
फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी गिरफ्तार
इसके अलावा असरगंज में फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले 3 अपराधी भी गिरफ्तार किए गए. बताया जा रहा है कि असरगंज में 6 जून को फायरिंग की घटना हुई थी. फायरिंग की घटना के नामजद अपराधी डब्लू यादव, नवल यादव और शिव यादव को गिरफ्तार किया गया है.
![special operation on the instructions of SP lipi singh in munger](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bih-mun-04-44arrestbymgrpulis-routine-7209049_07062020213014_0706f_1591545614_1084.jpg)
गश्ती को तेज करने के निर्देश
इस विशेष छापेमारी अभियान का प्रत्येक घंटे मॉनेटरिंग भी जिला मुख्यालय से किया जा रहा था. इसके अलावा एसपी ने सभी थानाध्यक्ष को लगातार क्षेत्र में दी जाने वाली गश्ती को तेज करने के निर्देश दिया है.