मुंगेर(जमालपुर) : पूर्व रेलवे (Eastern Railway) के मालदा मंडल (Malda Division) अंतर्गत आने वाले सभी प्रमुख रेल स्टेशनों पर विशेष चेकिंग अभियान (Special Checking Campaign) चलाया जा रहा है. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) की मदद से ये तलाशी ली जा रही है. अभियान स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को लेकर रेलवे अलर्ट पर है.
यह भी पढ़ें - बिहटा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत, पहचान में जुटी रेल पुलिस
मॉडल रेलवे स्टेशन जमालपुर (Jamalpur Railway Station) में मेल, एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है. ऐसे में रेलवे स्टेशन में यात्रियों का जमावड़ा भी शुरू हो गया है. वहीं, स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेलवे को अलर्ट पर रखा गया है. ऐसे में सुरक्षा कर्मियों के द्वारा पूर्व स्क्वाड डॉग और बम स्क्वाड के साथ जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से 4 तक, यात्री विश्रामालय, पेटिको, पार्किंग स्टैंड, रेल पटरियों सहित रेलवे यार्ड में चेकिंग अभियान चलाया. रेलवे द्वारा चल रही स्पेशल, लोकल ट्रेनों और लंबी दूरी की यात्री ट्रेनों को भी खंगाला गया.
इसके अलावा स्टेशनों की सुरक्षा को भी चाकचौबंद किया गया है. स्टेशन परिसर के बाहर होने वाली गतिविधियों पर भी सीसीटीवी कैमरों की मदद से रेल प्रशासन ने पैनी नजर बना रखी है. स्टेशन में आरपीएफ एएससी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा कर्मियों ने स्टेशन परिसर और यार्ड आदि की जांच की.
दूसरी ओर जमालपुर जीआरपी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा कर्मियों ने सुरक्षा के लिहाज से डॉग स्क्वायड के साथ स्टेशन परिसर और यार्ड की जांच की और स्पेशल लोकल ट्रेनों की भी चेकिंग की. रेल यात्रियों के बैगों को भी खंगाला गया. इसके अलावा भी जवानों ने एहतियातन रेल परिसर में तलाशी अभियान चलाया.
आरपीएफ एससी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जमालपुर के अलावा बरियारपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर सहित मालदा मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी प्रमुख रेल स्टेशनों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. अन्य संवेदनशील स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था को भी पुख्ता किया गया है. उन्होंने बताया कि किसी भी खतरे के मद्देनजर रेलवे पूरी तरह अलर्ट है. रेलवे के अंतर्गत सभी प्रमुख स्टेशनों पर सतर्कता बरती जा रही है.
यह भी पढ़ें - नरकटियागंज रेलखंड पर बड़ा रेल हादसा टला, बाल-बाल बचे यात्री