मुंगेर: बाढ़ में एएसपी रही लिपि सिंह मुंगेर एसपी का पदभार संभालते ही एक्शन में दिख रही हैं. लिपि सिंह ने 'ऑपरेशन गुड मॉर्निंग' शुरू किया है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लड़कियों की सुरक्षा है.
शुरू किया 'ऑपरेशन गुड मॉर्निंग'
'ऑपरेशन गुड मॉर्निंग' के तहत एसपी लिपि सिंह आज सुबह सड़कों पर निकलीं. एसपी ने कोचिंग और कॉलेज जा रही लड़कियों से बातचीत की और उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया. साथ ही कहा कि आपात हालत में तुरंत पुलिस को फोन कर सूचित करें.
मुंगेर SP के रूप में संभाला पदभार
सोमवार को लिपि सिंह ने पुलिस कार्यालय में एसपी गौरव मंगला से प्रभार ग्रहण किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि शहर में 'ऑपरेशन गुड मॉर्निंग' चलाया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले के हथियार तस्करों और अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा.
सांसद RCP सिंह की बेटी हैं लीपी सिंह
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी जेडीयू के राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह की आईपीएस बेटी लिपि सिंह को बिहार सरकार ने मुंगेर की नई सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसपी) बना दिया है.