मुंगेर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एसपी लिपि सिंह ने सीमाई चेकपोस्ट बाहा चौकी, बरियारपुर के घोरघट, गंगटा, संग्रामपुर, असरगंज जमालपुर ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों को पीपीई किट बांटे. इसके अलावा चेक पोस्ट पर पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर, हैंडवॉश, मास्क भी मुहैया कराया गया है. उनकी इस पहल का मकसद है पुलिसकर्मयों को संक्रमण से बचाए रखना.
सीमावर्ती चेकपोस्ट पर नियुक्त जवानों को दिए गए पीपीई किट
मुंगेर एसपी लिपि सिंह ने जिले के सीमावर्ती चेकपोस्ट पर नियुक्त जवानों की सुरक्षा के लिए उनको पर्याप्त संख्या में पीपीई किट दिए. एसपी ने बताया कि पुलिसकर्मियों में कोरोना का संक्रमण न हो इसके लिए लखीसराय-मुंगेर जिला की सीमा पर बने बाहा चौकी चेकपोस्ट पर नियुक्त जवानों, बरियारपुर के घोरघट, गंगटा, संग्रामपुर, असरगंज जमालपुर ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में तैनात पुलिस जवानों के लिए पीपीई किट दिया गया है.
एसपी लिपि सिंह का पुलिस कर्मियों को निर्देश
एसपी ने बताया कि चेक पोस्ट पर प्रवासी मजदूरों की गाड़ियों को चेक करने में अगर पुलिस कर्मियों को प्रवासियों के नजदीक जाना पड़ेगा तो उससे बचाव के लिए पीपीई किट दिया गया है. एसपी लिपि सिंह ने पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अगर किसी विशेष परिस्थिति में प्रवासी मजदूरों के पास जाने की या उनके गाड़ियों को चेक करने की जरुरत पड़ती है तो बिना पीपीई किट पहने कोई पुलिसकर्मी उनके नजदीक या उनके संपर्क में नहीं जाएंगे. एसपी ने बताया कि थानेदारों को मुहैया कराए गए पीपीई किट का उपयोग विशेष परिस्थिति में किया जाएगा.