ETV Bharat / state

Munger News: कोरोना काल में सरस्वती पूजा को लेकर सख्ती, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं होगा आयोजन - etv bharat

कोरोना काल में सरस्वती पूजा (Saraswati Puja in Corona Period) और विसर्जन को लेकर मुंगेर में डीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इस दौरान डीजे संचालकों को निर्देश दिया गया कि यदि सरस्वती पूजा में डीजे बजाया तो 1 साल के लिए डीजे जब्त होगा. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मुंगेर में सरस्वती पूजा
मुंगेर में सरस्वती पूजा
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 8:03 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में सरस्वती पूजा (Saraswati Puja in Munger) को लेकर मंगलवार की शाम जिला परिषद कार्यालय के सभागार में डीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने सरस्वती पूजा और विसर्जन को लेकर सुझाव (Suggestions for Saraswati Puja and Visarjan) दिए गए. शांति समिति के बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कोविड-19 को लेकर सरस्वती पूजा का आयोजन सार्वजनिक स्थानों पर नहीं किया जाएगा. सार्वजनिक स्थान पर सरस्वती पूजा मनाने पर प्रतिबंध रहेगा. ज्ञान की देवी सरस्वती पूजा को आपसी एकता भाईचारे और सादगी के साथ सभी लोग मनाएं.

ये भी पढ़ें- सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से मुंगेर में गंगा का कायाकल्प, 250 करोड़ के प्रोजेक्ट पर काम शुरू

शांति समिति की बैठक में सभी सदस्यों ने पूजा और विसर्जन में डीजे पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. इस पर एसपी जेजे रेड्डी ने उपस्थित सभी थाना प्रभारी और ओपी अध्यक्षों को निर्देश दिया कि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्र के डीजे संचालकों के साथ इस संबंध में बैठक करेंगे. उन्हें सख्त हिदायत दें कि अगर सरस्वती पूजा में डीजे बुकिंग किया या विसर्जन में डीजे बजा तो संबंधित डीजे संचालक का डीजे जब्त हो जाएगा और उसे 1 साल तक नहीं छोड़ा जाएगा. यानी इस साल सरस्वती पूजा में अगर डीजे जब्त हुआ तो अगले साल सरस्वती पूजा में उसे छोड़ा जाएगा.

डीएम नवीन कुमार ने शांति समिति की बैठक में सभी पूजा समिति से अनुरोध किया कि ज्ञान की देवी सरस्वती पूजा 5 जनवरी को है. अभी इंटर की परीक्षा चल रही है और मैट्रिक की परीक्षा होने वाली है. कोरोना का भी प्रकोप है. सभी पूजा समिति कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रतिमा स्थापित करें. साथ ही साथ प्रतिमा 6 जनवरी तक विसर्जित कर दें. बैठक में डीएम नवीन कुमार, एसपी जेजे रेड्डी एडीएम विद्यानंद सिंह, डीडीसी संजय कुमार, एसडीपीओ नंद जी प्रसाद, प्रभारी एसडीओ और अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना अध्यक्ष ओपी अध्यक्ष के अलावा शांति समिति के सदस्य मौजूद थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में सरस्वती पूजा (Saraswati Puja in Munger) को लेकर मंगलवार की शाम जिला परिषद कार्यालय के सभागार में डीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने सरस्वती पूजा और विसर्जन को लेकर सुझाव (Suggestions for Saraswati Puja and Visarjan) दिए गए. शांति समिति के बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कोविड-19 को लेकर सरस्वती पूजा का आयोजन सार्वजनिक स्थानों पर नहीं किया जाएगा. सार्वजनिक स्थान पर सरस्वती पूजा मनाने पर प्रतिबंध रहेगा. ज्ञान की देवी सरस्वती पूजा को आपसी एकता भाईचारे और सादगी के साथ सभी लोग मनाएं.

ये भी पढ़ें- सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से मुंगेर में गंगा का कायाकल्प, 250 करोड़ के प्रोजेक्ट पर काम शुरू

शांति समिति की बैठक में सभी सदस्यों ने पूजा और विसर्जन में डीजे पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. इस पर एसपी जेजे रेड्डी ने उपस्थित सभी थाना प्रभारी और ओपी अध्यक्षों को निर्देश दिया कि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्र के डीजे संचालकों के साथ इस संबंध में बैठक करेंगे. उन्हें सख्त हिदायत दें कि अगर सरस्वती पूजा में डीजे बुकिंग किया या विसर्जन में डीजे बजा तो संबंधित डीजे संचालक का डीजे जब्त हो जाएगा और उसे 1 साल तक नहीं छोड़ा जाएगा. यानी इस साल सरस्वती पूजा में अगर डीजे जब्त हुआ तो अगले साल सरस्वती पूजा में उसे छोड़ा जाएगा.

डीएम नवीन कुमार ने शांति समिति की बैठक में सभी पूजा समिति से अनुरोध किया कि ज्ञान की देवी सरस्वती पूजा 5 जनवरी को है. अभी इंटर की परीक्षा चल रही है और मैट्रिक की परीक्षा होने वाली है. कोरोना का भी प्रकोप है. सभी पूजा समिति कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रतिमा स्थापित करें. साथ ही साथ प्रतिमा 6 जनवरी तक विसर्जित कर दें. बैठक में डीएम नवीन कुमार, एसपी जेजे रेड्डी एडीएम विद्यानंद सिंह, डीडीसी संजय कुमार, एसडीपीओ नंद जी प्रसाद, प्रभारी एसडीओ और अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना अध्यक्ष ओपी अध्यक्ष के अलावा शांति समिति के सदस्य मौजूद थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.