मुंगेर (जमालपुर): रेल से जुड़े सवाल को लेकर वर्षों से संघर्षरत जमालपुर रेल कारखाना संघर्ष मोर्चा में शामिल विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों की बैठक हुई. मोर्चा के संयोजक सह सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव की अध्यक्षता में स्थानीय जुबली वेल चौक स्थित मोर्चा के सहसंयोजक कन्हैया सिंह के आवास पर आयोजित की गई.
केंद्र सरकार की निंदा
बैठक में डीजल शेड, डीजल पीओएच शॉप को समाप्त करने, रेलवे विश्वविद्यालय की स्थापना करने, रेल के निजीकरण सहित अन्य मुद्दों पर केंद्र सरकार की निंदा करते हुए आंदोलन की रणनीति बनाई गई. बैठक में सपा, राजद, सीपीआई, लोजपा, एनसीप और रालोसपा सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए.
काला अध्याय की शुरुआत
बैठक को संबोधित करते हुए सपा जिला अध्यक्ष सह रेल इंजन कारखाना जमालपुर संघर्ष मोर्चा के संयोजक पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छद्म राष्ट्र भक्ति का स्वांग कर यह सरकार देश को पुंजीपतियों के हाथों बेच दिया है. जिसका सबसे ज्यादा असर रेलवे पर हुआ है. जिसे सरकार ने निजिकरण की ओर धकेल देश में एक काला अध्याय की शुरुआत की है.
दलाल अधिकारियों से बचाना है
पप्पू यादव ने कहा कि एक साजिश के तहत केंद्र सरकार और उनके दलाल अधिकारियों ने यहां के डीजल शेड, डीजल शॉप को समाप्त कर इस क्षेत्र के लोगों के भावनाओं पर कुठाराघात किया है. उन्होंने कहा कि मोर्चा का उद्देश्य ऐसे ढपोरशंखी सरकार और दलाल अधिकारियों से कारखाना को बचाना है.
बदहाली की ओर अग्रसर
लोजपा के जिला महासचिव कृष्णानंद, राहुल और राजद नेता सुबोध तांती ने कहा कि विकास के झूठे सब्जबाग दिखाने वाले स्थानीय मंत्री विधायक के कारण आज जमालपुर कारखाना बदहाली की ओर अग्रसर है. एक-एक कर रेल से जुड़े कई ईकाई बंद हो रही है. मंत्री रिपोर्ट कार्ड बांटने में लगे हुए हैं. ऐसे नेताओं को औकात बताने के लिए मोर्चा सड़क पर उतरेगी.
मोर्चा का संघर्ष जारी
रालोसपा के बिहार प्रदेश के सचिव रविकांत झा, सीपीआई के सहायक सचिव संजीवन सिंह और एनसीपी के प्रवक्ता मोहम्मद नौशाद उस्मानी ने कहा कि जमालपुर के लिए चुनाव से भी बड़ा मुद्दा डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड में तब्दील कराना और कारखाना को बचाना है. जिसे लेकर मोर्चा का संघर्ष जारी रहेगा.
रेल मंत्री का पुतला दहन
सहायक सचिव ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर जमालपुर कारखाना के अस्तित्व को मिटने नहीं देंगे. परिणाम चाहे जो भी हो, खामोश बैठना हमारी फितरत नहीं है. बैठक में सर्वसम्मति से निजीकरण और केंद्र सरकार की ओर से जमालपुर के साथ किए जा रहे है सौतेले व्यवहार को लेकर आगामी 8 सितंबर को प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का पुतला दहन का कार्यक्रम तय किया गया.
शहर ठप का कार्यक्रम
इसके अलावा 14 सितंबर को रेल कारखाना गेट नंबर-3 पर एक दिवसीय उपवास के बाद घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन के साथ ही शहर ठप का कार्यक्रम तय किया गया.
बैठक में मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति, पूर्व वार्ड आयुक्त अमरशक्ति, सपा के प्रखंड अध्यक्ष नीरज यादव, कुमार प्रभाकर, सत्यजीत पासवान, आशीष कुमार, दिनेश साहू, सुमित कुमार, संतोष रावत, मदन गोपाल, सूरज कुमार और मोहम्मद एस सिद्दीकी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.