ETV Bharat / state

Fodder Scam Case: लालू पर दोष सिद्ध होने पर बोले सम्राट चौधरी- न्याय की हुई जीत - मंत्री सम्राट चौधरी ने किया शहीद पार्क का लोकार्पण

मुंगेर में शहीद स्मारक एवं शहीद पार्क के लोकार्पण करने पहुंचे पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव को डोरंडा कोषागार मामले में दोषी (Lalu Yadav Convicted) करार दिया गया, ये न्याय की जीत है.

सम्राट चौधरी , मंत्री , पंचायती राज विभाग
सम्राट चौधरी , मंत्री , पंचायती राज विभाग
author img

By

Published : Feb 15, 2022, 3:49 PM IST

मुंगेरः राजद सुप्रीमो लालू यादव को डोरंडा कोषागार मामले (Doranda Fodder Scam) में न्यायालय द्वारा दोषी करार देने पर पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary On Lalu Yadav) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि देश में कानून का राज है और यह न्याय की जीत है. दरअसल लालू यादव को रांची स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 139.5 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में मंगलवार को दोषी करार दिया.

ये भी पढ़ें- Lalu Yadav Convicted: डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी, 21 फरवरी को सजा का ऐलान

'लालू यादव पहले मुख्यमंत्री हैं जिनके शासन काल में ही उन पर यह आरोप लगा था. केंद्र में जब उनकी सरकार थी और वे यहां बिहार में कर्ताधर्ता थे, तब यह कांड हुआ था और वे जेल भी गए. यह न्याय की जीत हुई है'- सम्राट चौधरी , मंत्री , पंचायती राज विभाग

ये भी पढ़ें: Fodder Scam: जेल जाने को तैयार नहीं थे लालू.. CBI ने मांगी थी सेना की मदद, जानें फिर क्या हुआ

दरअसल सम्राट चौधरी मुंगेर जिला के तारापुर अनुमंडल के तारापुर शहीद स्मारक एवं शहीद पार्क के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेने आए थे. इसी दौरान रांची में लालू यादव पर दोष सिद्ध होने फैसले पर उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि यह न्याय की जीत है. पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी राजद के पूर्व कद्दावर नेता शकुनी चौधरी के पुत्र हैं. वे इस समय में बिहार सरकार में भाजपा कोटे से पंचायती राज विभाग के मंत्री भी हैं.

बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में सातवीं बार जेल जायेंगे. रांची स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने डोरंडा ट्रेजरी से 139.5 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में मंगलवार को दोषी करार दिया. इसके तुरंत बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में ले लिया गया. सीबीआई अदालत ने फैसला लिया है कि लालू प्रसाद यादव की सेहत को देखते हुए फिलहाल उन्हें रिम्स भेजा जाएगा. हांलाकि पहले वो रांची के होटवार जेल जाएंगे उसके बाद कागजी फॉर्मेलिटी पूरी करने के बाद उन्हें रिम्स में शिफ्ट कर दिया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


मुंगेरः राजद सुप्रीमो लालू यादव को डोरंडा कोषागार मामले (Doranda Fodder Scam) में न्यायालय द्वारा दोषी करार देने पर पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary On Lalu Yadav) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि देश में कानून का राज है और यह न्याय की जीत है. दरअसल लालू यादव को रांची स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 139.5 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में मंगलवार को दोषी करार दिया.

ये भी पढ़ें- Lalu Yadav Convicted: डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी, 21 फरवरी को सजा का ऐलान

'लालू यादव पहले मुख्यमंत्री हैं जिनके शासन काल में ही उन पर यह आरोप लगा था. केंद्र में जब उनकी सरकार थी और वे यहां बिहार में कर्ताधर्ता थे, तब यह कांड हुआ था और वे जेल भी गए. यह न्याय की जीत हुई है'- सम्राट चौधरी , मंत्री , पंचायती राज विभाग

ये भी पढ़ें: Fodder Scam: जेल जाने को तैयार नहीं थे लालू.. CBI ने मांगी थी सेना की मदद, जानें फिर क्या हुआ

दरअसल सम्राट चौधरी मुंगेर जिला के तारापुर अनुमंडल के तारापुर शहीद स्मारक एवं शहीद पार्क के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेने आए थे. इसी दौरान रांची में लालू यादव पर दोष सिद्ध होने फैसले पर उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि यह न्याय की जीत है. पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी राजद के पूर्व कद्दावर नेता शकुनी चौधरी के पुत्र हैं. वे इस समय में बिहार सरकार में भाजपा कोटे से पंचायती राज विभाग के मंत्री भी हैं.

बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में सातवीं बार जेल जायेंगे. रांची स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने डोरंडा ट्रेजरी से 139.5 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में मंगलवार को दोषी करार दिया. इसके तुरंत बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में ले लिया गया. सीबीआई अदालत ने फैसला लिया है कि लालू प्रसाद यादव की सेहत को देखते हुए फिलहाल उन्हें रिम्स भेजा जाएगा. हांलाकि पहले वो रांची के होटवार जेल जाएंगे उसके बाद कागजी फॉर्मेलिटी पूरी करने के बाद उन्हें रिम्स में शिफ्ट कर दिया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.