ETV Bharat / state

मुंगेर: छिनतई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो लुटेरे गिरफ्तार - छिनतई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

जिला अंतर्गत खड़गपुर, असरगंज और शामपुर ओपी क्षेत्रों में हुए लूटकांड का उद्भेदन कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी.

munger
मुंगेर
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 10:37 PM IST

मुंगेर: जिला अंतर्गत खड़गपुर, असरगंज और शामपुर ओपी क्षेत्रों में हुए लूट कांड का उद्भेदन कर लिया गया है. दो घटनाओं में कोढ़ा गैंग की संलिप्तता थी. वहीं असरगंज की घटना को जमुई-लखीसराय के अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी.

एसपी ने बताया कि खड़गपुर थाना क्षेत्र में चालीस हजार रुपए की छिनतई कर भाग रहे बदमाशों को स्थानीय जनता के सहयोग से पकड़ा गया. पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान गिरफ्तार बदमाशों के पास से हथियार भी बरामद हुआ. खड़गपुर थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात के बाद कटिहार जिले के कोढ़ा थाना निवासी रंजीत यादव और पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिला निवासी रितेश ग्वाला को गिरफ्तार किया गया है. उनकी निशानदेही पर सुल्तानगंज और कटिहार में छापामारी की गई.

पूरी ट्रेनिंग लेकर लूट की घटनाओं को देते थे अंजाम
एसपी ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान हो गई है और उसकी तलाश में छापामारी की जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों ने खुलासा किया है कि गिरोह के सदस्य कटिहार से आकर भागलपुर के सुल्तानगंज में ठहरते थे. सुल्तानगंज से मुंगेर आकर कोढ़ा गैंग के सदस्य खड़गपुर और तारापुर क्षेत्रों में रेकी करते थे. बैंक के आसपास गिरोह के सदस्य रेकी करते थे और दूसरे सदस्यों द्वारा लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था. गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि कोढ़ा गैंग के सदस्य पूरी ट्रेनिंग लेकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे.

पैसे निकालते समय बरतें सावधानी
वहीं पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने सीएसपी संचालकों और आम लोगों से पैसे की निकासी करते वक्त सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बैंकों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि आम लोगों से भी अपील है कि यदि बड़ी रकम की निकासी करते हैं तो इसकी सूचना पुलिस को जरूर दें. पुलिस सुरक्षा में उनको उनके घर तक पहुंचाया जाएगा.

मुंगेर: जिला अंतर्गत खड़गपुर, असरगंज और शामपुर ओपी क्षेत्रों में हुए लूट कांड का उद्भेदन कर लिया गया है. दो घटनाओं में कोढ़ा गैंग की संलिप्तता थी. वहीं असरगंज की घटना को जमुई-लखीसराय के अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी.

एसपी ने बताया कि खड़गपुर थाना क्षेत्र में चालीस हजार रुपए की छिनतई कर भाग रहे बदमाशों को स्थानीय जनता के सहयोग से पकड़ा गया. पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान गिरफ्तार बदमाशों के पास से हथियार भी बरामद हुआ. खड़गपुर थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात के बाद कटिहार जिले के कोढ़ा थाना निवासी रंजीत यादव और पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिला निवासी रितेश ग्वाला को गिरफ्तार किया गया है. उनकी निशानदेही पर सुल्तानगंज और कटिहार में छापामारी की गई.

पूरी ट्रेनिंग लेकर लूट की घटनाओं को देते थे अंजाम
एसपी ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान हो गई है और उसकी तलाश में छापामारी की जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों ने खुलासा किया है कि गिरोह के सदस्य कटिहार से आकर भागलपुर के सुल्तानगंज में ठहरते थे. सुल्तानगंज से मुंगेर आकर कोढ़ा गैंग के सदस्य खड़गपुर और तारापुर क्षेत्रों में रेकी करते थे. बैंक के आसपास गिरोह के सदस्य रेकी करते थे और दूसरे सदस्यों द्वारा लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था. गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि कोढ़ा गैंग के सदस्य पूरी ट्रेनिंग लेकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे.

पैसे निकालते समय बरतें सावधानी
वहीं पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने सीएसपी संचालकों और आम लोगों से पैसे की निकासी करते वक्त सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बैंकों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि आम लोगों से भी अपील है कि यदि बड़ी रकम की निकासी करते हैं तो इसकी सूचना पुलिस को जरूर दें. पुलिस सुरक्षा में उनको उनके घर तक पहुंचाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.