ETV Bharat / state

निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेने आज मुंगेर जाएंगे पथ निर्माण मंत्री - मुंगेर में मंत्री नितिन नवीन

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन आज मुंगेर दौरे पर रहेंगे. जहां वे सड़क पुल के एप्रोच पथ निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 9:35 AM IST

मुंगेर: बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Naveen) बुधवार दोपहर मुंगेर पहुंच रहे हैं. जहां मंत्री पुल के निर्माणाधीन कार्य और सड़क पुल के एप्रोच पथ निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण (Nitin Naveen Inspection Road Construction Work) करेंगे. इसकी जानकारी मुंगेर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 11:00 बजे के आसपास मंत्री नितिन नवीन मुंगेर पहुंच जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: बोले नितिन नवीन- जब शराबबंदी लागू हुई तो सभी ने साथ दिया, अब विपक्ष में बैठे लोग राजनीति कर रहे हैं

डीपीआरओ ने बताया कि मुंगेर में पथ निर्माण मंत्री 4 घंटे रुकेंगे. इस दौरान वे मुंगेर रेल सह सड़क पुल के लिए बनाए जा रहे एप्रोच पथ का निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. उनके साथ अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण विभाग प्रत्यय अमृत भी रहेंगे. बता दें कि 25 दिसंबर को रेल-सह-सड़क पुल का उद्घाटन होना है.

ये भी पढ़ें: मंत्री नितिन नवीन ने छठ को लेकर किया घाटों का निरीक्षण, कहा- गंगा के बढ़ते जलस्तर से बढ़ी परेशानी


मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • सुबह 10:00 बजे स्टेट हैंगर पटना से मुंगेर के लिए हेलीकॉप्टर प्रस्थान.
  • 10:30 बजे सफिया सराय मुंगेर स्थित हेलीपैड पर आगमन.
  • 10:35 सफिया सराय से हेलीपैड से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान.
  • 10:45 मुंगेर रेल सह सड़क पुल पर आगमन. इसके साथ ही एनएच 333बी के रेल सह सड़क पुल के पहुंच पथ निर्माण कार्य कार्यों का स्थलीय निरीक्षण.
  • 11:30 बजे मुंगेर रेल सह सड़क पुल से प्रस्थान.
  • 11:45 बजे जिला अतिथि गृह में आगमन.
  • 12:00 बजे जिला अतिथि गृह मुंगेर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात.
  • 1:00 बजे जिला अतिथि गृह मुंगेर में प्रेस प्रतिनिधियों से मुलाकात.
  • 1:45 बजे जिला अतिथि गृह में मुंगेर से प्रस्थान.
  • 1:55 सफिया सराय मुंगेर स्थित हेलीपैड पर आगमन.
  • 2:00 बजे सफिया सराय मुंगेर स्थित हेलीपैड से पटना के लिए वायु मार्ग से प्रस्थान.

बताते चले कि मुंगेर खगड़िया बेगूसराय रेल-सह-सड़क पुल का उद्घाटन सड़क पुल को छोड़कर रेल पुल का 2016 में ही हो गया था. सड़क पुल का उद्घाटन लगभग 5 साल बाद हो रहा है. क्योंकि सड़क पुल के उद्घाटन के लिए दोनों ओर से एप्रोच पथ नहीं बनाया गया था. अब एप्रोच पथ का निर्माण कार्य तेज कर दिया गया है.

बिहार सरकार ने घोषणा कर रखी है कि अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन (25 दिसंबर) के अवसर पर सड़क पुल का उद्घाटन होगा. ऐसे में निर्माण कार्य तेज हो गया है और इसे हर हाल में पूरा करने के लिए लगातार अधिकारियों और मंत्रियो का दौरा हो रहा है. अब पथ निर्माण मंत्री खुद दौरे पर आ रहे हैं. इससे कयास लगाया जा रहा है कि सरकार किसी भी सूरत में इसका उद्घाटन 25 दिसंबर को करा कर रहेगी.

सरकार ने 25 दिसंबर की डेट लाइन तय तो कर दी है लेकिन निर्माण कार्य को देखकर ऐसा कभी नहीं लग रहा कि अब 25 दिसंबर तक यह बनकर पूरा हो जाएगा. एप्रोच पथ पर लगभग दो स्थानों पर अंडर ब्रिज अभी पूरा नहीं बना है. इसके अलावा कई किलोमीटर तक सड़के ऊंची नहीं हुई. निर्माण एजेंसी डेडलाइन तक कार्य पूरा करने के लिए रात के अंधेरे में भी काम करवा रही है. ऐसे में गुणवत्तापूर्ण प्रभावित होने की आशंका है.

मुंगेर के सामाजिक एवं राजनीतिक संस्थाएं आनन-फानन में उद्घाटन नहीं करने का अनुरोध डीएम से लगा चुकी है. नेताओं ने एक स्वर में कहा कि 25 दिसंबर को हर हाल में कार्य पूरा करने के एवज में गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं हो रहा है. एजेंसी कार्य में कोताही बरत रही हैं. इन्हें अगले साल उद्घाटन करवाया जाए. क्योंकि अभी कई ऐसे निर्माण है, जो होना बाकी है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुंगेर: बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Naveen) बुधवार दोपहर मुंगेर पहुंच रहे हैं. जहां मंत्री पुल के निर्माणाधीन कार्य और सड़क पुल के एप्रोच पथ निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण (Nitin Naveen Inspection Road Construction Work) करेंगे. इसकी जानकारी मुंगेर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 11:00 बजे के आसपास मंत्री नितिन नवीन मुंगेर पहुंच जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: बोले नितिन नवीन- जब शराबबंदी लागू हुई तो सभी ने साथ दिया, अब विपक्ष में बैठे लोग राजनीति कर रहे हैं

डीपीआरओ ने बताया कि मुंगेर में पथ निर्माण मंत्री 4 घंटे रुकेंगे. इस दौरान वे मुंगेर रेल सह सड़क पुल के लिए बनाए जा रहे एप्रोच पथ का निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. उनके साथ अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण विभाग प्रत्यय अमृत भी रहेंगे. बता दें कि 25 दिसंबर को रेल-सह-सड़क पुल का उद्घाटन होना है.

ये भी पढ़ें: मंत्री नितिन नवीन ने छठ को लेकर किया घाटों का निरीक्षण, कहा- गंगा के बढ़ते जलस्तर से बढ़ी परेशानी


मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • सुबह 10:00 बजे स्टेट हैंगर पटना से मुंगेर के लिए हेलीकॉप्टर प्रस्थान.
  • 10:30 बजे सफिया सराय मुंगेर स्थित हेलीपैड पर आगमन.
  • 10:35 सफिया सराय से हेलीपैड से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान.
  • 10:45 मुंगेर रेल सह सड़क पुल पर आगमन. इसके साथ ही एनएच 333बी के रेल सह सड़क पुल के पहुंच पथ निर्माण कार्य कार्यों का स्थलीय निरीक्षण.
  • 11:30 बजे मुंगेर रेल सह सड़क पुल से प्रस्थान.
  • 11:45 बजे जिला अतिथि गृह में आगमन.
  • 12:00 बजे जिला अतिथि गृह मुंगेर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात.
  • 1:00 बजे जिला अतिथि गृह मुंगेर में प्रेस प्रतिनिधियों से मुलाकात.
  • 1:45 बजे जिला अतिथि गृह में मुंगेर से प्रस्थान.
  • 1:55 सफिया सराय मुंगेर स्थित हेलीपैड पर आगमन.
  • 2:00 बजे सफिया सराय मुंगेर स्थित हेलीपैड से पटना के लिए वायु मार्ग से प्रस्थान.

बताते चले कि मुंगेर खगड़िया बेगूसराय रेल-सह-सड़क पुल का उद्घाटन सड़क पुल को छोड़कर रेल पुल का 2016 में ही हो गया था. सड़क पुल का उद्घाटन लगभग 5 साल बाद हो रहा है. क्योंकि सड़क पुल के उद्घाटन के लिए दोनों ओर से एप्रोच पथ नहीं बनाया गया था. अब एप्रोच पथ का निर्माण कार्य तेज कर दिया गया है.

बिहार सरकार ने घोषणा कर रखी है कि अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन (25 दिसंबर) के अवसर पर सड़क पुल का उद्घाटन होगा. ऐसे में निर्माण कार्य तेज हो गया है और इसे हर हाल में पूरा करने के लिए लगातार अधिकारियों और मंत्रियो का दौरा हो रहा है. अब पथ निर्माण मंत्री खुद दौरे पर आ रहे हैं. इससे कयास लगाया जा रहा है कि सरकार किसी भी सूरत में इसका उद्घाटन 25 दिसंबर को करा कर रहेगी.

सरकार ने 25 दिसंबर की डेट लाइन तय तो कर दी है लेकिन निर्माण कार्य को देखकर ऐसा कभी नहीं लग रहा कि अब 25 दिसंबर तक यह बनकर पूरा हो जाएगा. एप्रोच पथ पर लगभग दो स्थानों पर अंडर ब्रिज अभी पूरा नहीं बना है. इसके अलावा कई किलोमीटर तक सड़के ऊंची नहीं हुई. निर्माण एजेंसी डेडलाइन तक कार्य पूरा करने के लिए रात के अंधेरे में भी काम करवा रही है. ऐसे में गुणवत्तापूर्ण प्रभावित होने की आशंका है.

मुंगेर के सामाजिक एवं राजनीतिक संस्थाएं आनन-फानन में उद्घाटन नहीं करने का अनुरोध डीएम से लगा चुकी है. नेताओं ने एक स्वर में कहा कि 25 दिसंबर को हर हाल में कार्य पूरा करने के एवज में गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं हो रहा है. एजेंसी कार्य में कोताही बरत रही हैं. इन्हें अगले साल उद्घाटन करवाया जाए. क्योंकि अभी कई ऐसे निर्माण है, जो होना बाकी है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.