ETV Bharat / state

मुंगेर: तेज रफ्तार हाइवा ने मासूम को कुचला, आक्रोशितों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन - प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार

मुंगेर में सड़क दुर्घटना हो गई. जिसमें एक सात वर्षीय बच्चे की मौत हो (child death in road accident) गई. जिसके बाद आक्रोशितों ने हाइवा को आग के हवाले कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

मुंगेर में सड़क दुर्घटना
मुंगेर में सड़क दुर्घटना
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 11:05 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में एक तेज रफ्तार हाइवा ने बच्चे को कुचल (Road accident in Munger) दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. हादसा सुलतानगंज देवघर मुख्य मार्ग पर हुआ है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने हाइवा को आग के हवाले कर दिया और सड़क जामकर प्रदर्शन करने (people protest against road Accident) लगे. वहीं हाइवा के चालक और खलासी मौके से फरार हो गया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: पूर्णिया: सड़क हादसे में युवक की मौत, चार दिन पहले ही हुई थी शादी

जानकारी के अनुसार सुलतानगंज देवघर मुख्य मार्ग पर असरगंज रहमतपुर खादी भंडार के समीप हादसा हुआ है. 7 वर्षीय आयुष कुमार अपने ननिहाल शाहकुंड से घर जा रहा था. वह आटो से उतरकर सड़क पार कर रहा था. तभी तेज रफ्तार से आ रहे हाइवा के चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई. वहीं हाइवा का ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण इस घटना से आक्रोशित होकर हाइवा को आग के हवाले कर दिया और सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे.

बाद में घटनास्थल पर पहुंची पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही लोगों को समझाया कि सड़क से हट जाए. करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहा. फिर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, अंचलाधिकारी अनुज कुमार झा और प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि शंभू मंडल के समझाने के बाद लोग हटे. इस बीच दो किमी लंबा जाम लग चुका था. लोगों ने पदाधिकारियों से ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की.

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में एक तेज रफ्तार हाइवा ने बच्चे को कुचल (Road accident in Munger) दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. हादसा सुलतानगंज देवघर मुख्य मार्ग पर हुआ है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने हाइवा को आग के हवाले कर दिया और सड़क जामकर प्रदर्शन करने (people protest against road Accident) लगे. वहीं हाइवा के चालक और खलासी मौके से फरार हो गया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: पूर्णिया: सड़क हादसे में युवक की मौत, चार दिन पहले ही हुई थी शादी

जानकारी के अनुसार सुलतानगंज देवघर मुख्य मार्ग पर असरगंज रहमतपुर खादी भंडार के समीप हादसा हुआ है. 7 वर्षीय आयुष कुमार अपने ननिहाल शाहकुंड से घर जा रहा था. वह आटो से उतरकर सड़क पार कर रहा था. तभी तेज रफ्तार से आ रहे हाइवा के चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई. वहीं हाइवा का ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण इस घटना से आक्रोशित होकर हाइवा को आग के हवाले कर दिया और सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे.

बाद में घटनास्थल पर पहुंची पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही लोगों को समझाया कि सड़क से हट जाए. करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहा. फिर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, अंचलाधिकारी अनुज कुमार झा और प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि शंभू मंडल के समझाने के बाद लोग हटे. इस बीच दो किमी लंबा जाम लग चुका था. लोगों ने पदाधिकारियों से ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की.

यह भी पढ़ें: सावधान ! नाबालिग चलाता है व्हीकल तो पढ़ लें ये खबर.. हादसे में मौत होने पर वाहन मालिक भेजा गया जेल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.