ETV Bharat / state

बोले RJD नेता- कोरोना संक्रमित मंत्री स्वास्थ्य विभाग को दें अपने संपर्क में आए लोगों की सूची - बिहार सरकार के मंत्री कोरोना संक्रमित

ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री शैलेश कुमार के कोरोना संक्रमित होने पर आरजेडी नेता ने उन्हें संपर्क में आए लोगों की सूची उपलब्ध करवाने को कहा. साथ ही आरजेडी नेता ने राज्य में शिक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह से चौपट बताया.

RJD leader said Corona-infected minister should give a list of the people he came in contact with him
RJD leader said Corona-infected minister should give a list of the people he came in contact with him
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 10:49 PM IST

मुंगेर: बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री शैलेश कुमार के कोरोना संक्रमित पाए गए जाने पर आरजेडी नेता ने जमकर हमला बोला है. आरजेडी नेता अजय कुमार वर्मा ने कहा कि शैलेश कुमार को चाहिए कि उनके संपर्क में आए कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र के लोगों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दें. क्योंकि उन्होंने बीते 2 जुलाई को एक कार्यक्रम के दौरान बहुत से लोगों से मुलाकात की थी.

इसके अलावा जय कुमार वर्मा ने केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल है. वहीं, स्वास्थ्य व्यवस्था की पूरी तरह से चौपट हो रहा है. सीएम नीतीश कुमार के 15 साल के कार्यकाल में और केंद्र सरकार के 6 सालों में राज्य में एक भी कल कारखाना या उद्योग धंधे का विकास नहीं किया गया.

'मुंगेर के पिछड़ेपन के लिए सरकार जिम्मेदार'
इसके अलावा जय कुमार वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी राज्य से 30 से 40 लाख लोग पलायन कर चुके हैं. वहीं, क्षेत्र में एम्स की तर्ज पर एक अस्पताल, इंजीनियरिंग कॉलेज और तकनीकी संस्थान के नहीं रहने से जिले का विकास पूरी तरह से बाधित है. साथ ही उन्होंने मुंगेर के पिछड़ेपन के लिए राज्य और केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

मुंगेर: बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री शैलेश कुमार के कोरोना संक्रमित पाए गए जाने पर आरजेडी नेता ने जमकर हमला बोला है. आरजेडी नेता अजय कुमार वर्मा ने कहा कि शैलेश कुमार को चाहिए कि उनके संपर्क में आए कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र के लोगों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दें. क्योंकि उन्होंने बीते 2 जुलाई को एक कार्यक्रम के दौरान बहुत से लोगों से मुलाकात की थी.

इसके अलावा जय कुमार वर्मा ने केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल है. वहीं, स्वास्थ्य व्यवस्था की पूरी तरह से चौपट हो रहा है. सीएम नीतीश कुमार के 15 साल के कार्यकाल में और केंद्र सरकार के 6 सालों में राज्य में एक भी कल कारखाना या उद्योग धंधे का विकास नहीं किया गया.

'मुंगेर के पिछड़ेपन के लिए सरकार जिम्मेदार'
इसके अलावा जय कुमार वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी राज्य से 30 से 40 लाख लोग पलायन कर चुके हैं. वहीं, क्षेत्र में एम्स की तर्ज पर एक अस्पताल, इंजीनियरिंग कॉलेज और तकनीकी संस्थान के नहीं रहने से जिले का विकास पूरी तरह से बाधित है. साथ ही उन्होंने मुंगेर के पिछड़ेपन के लिए राज्य और केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.