ETV Bharat / state

Munger crime: गोली मारकर रिटायर्ड कैप्टन की हत्या, परिवार में कोहराम

author img

By

Published : Apr 25, 2023, 2:28 PM IST

आर्मी में कैप्टन के पद पर रह चुके मुंगेर के संजय कुमार वर्ष 2019 में रिटायर्ड हुए थे, जहां आज बैखैफ अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी. हत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

गोली मारकर रिटायर्ड कैप्टन की हत्या
गोली मारकर रिटायर्ड कैप्टन की हत्या

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गोली मारकर एक रिटायर्ड आर्मी के जवान की हत्या कर दी. हत्या के बाद उनके गांव में मातम छा गया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह रिटायर्ड आर्मी जवान कैप्टन संजय कुमार अपने घर से निकलकर शौच करने जा रहे थे, तभी अपराधियों द्वारा गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई. संजय कुमार वर्ष 2019 में कैप्टन के पद से झांसी से रिटायर्ड करने के बाद मुंगेर में रह रहे थे. यहां वे अपने परिवार के साथ खेती बाड़ी से जुड़े थे.

ये भी पढ़ेंः मुंगेर में छात्र की बेरहमी से पिटाई के बाद काटा गला

हत्या के असल कारण का पता नहींः हत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है. हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि संजय के घर के आगे ही एक सड़क को लेकर कुछ लोगों से काफी दिनों से विवाद चल रहा था. वहीं दूसरी ओर मुंगेर सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि हत्या के असल कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है. मामला जमीन विवाद से जुड़ा होने की जानकारी प्राप्त हो रही है. बताया जा रहा है रास्ते को लेकर कुछ विवाद था.

"पुलिस जांच में जुट गई है, जल्द ही हत्या के कारण का पता लगा कर हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हत्या के असल कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है. वैसे मामला जमीन विवाद से जुड़ा मालूम पड़ता है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है."- राजेश कुमार, डीएसपी

पहले से घात लगाए थे अपराधीः वहीं परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह जब संजय कुमार अपने घर के पीछे वाले गेट से आम के बगीचे की तरफ शौच करने गए थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी. मृतक के बड़े भाई राजेश यादव ने बताया कि सुबह जब उन लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी तो सभी घर से निकल कर बाहर पहुंचे.तब देखा कि आम के बगीचे में उनका छोटा भाई गिरा पड़ा है. तब परिजनों द्वारा इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. रिटायर्ड कैप्टन संजय कुमार की हत्या किसने की यह पता नहीं चल रहा है. मृतक संजय कुमार अपने पीछे पत्नी सहित दो पुत्र एवं दो पुत्री को छोड़ गए हैं.

"सुबह में शौच जाने के दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने संजय के सिर में गोली मारी. गोली चलने की आवाज सुनी तो सभी घर से निकल कर बाहर पहुंचे. तब देखा गया कि आम के बगीचे में छोटा भाई संजय गिरा पड़ा है, हत्या किसने की यह पता नहीं चल सका है"- राजेश यादव, मृतक के भाई

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गोली मारकर एक रिटायर्ड आर्मी के जवान की हत्या कर दी. हत्या के बाद उनके गांव में मातम छा गया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह रिटायर्ड आर्मी जवान कैप्टन संजय कुमार अपने घर से निकलकर शौच करने जा रहे थे, तभी अपराधियों द्वारा गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई. संजय कुमार वर्ष 2019 में कैप्टन के पद से झांसी से रिटायर्ड करने के बाद मुंगेर में रह रहे थे. यहां वे अपने परिवार के साथ खेती बाड़ी से जुड़े थे.

ये भी पढ़ेंः मुंगेर में छात्र की बेरहमी से पिटाई के बाद काटा गला

हत्या के असल कारण का पता नहींः हत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है. हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि संजय के घर के आगे ही एक सड़क को लेकर कुछ लोगों से काफी दिनों से विवाद चल रहा था. वहीं दूसरी ओर मुंगेर सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि हत्या के असल कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है. मामला जमीन विवाद से जुड़ा होने की जानकारी प्राप्त हो रही है. बताया जा रहा है रास्ते को लेकर कुछ विवाद था.

"पुलिस जांच में जुट गई है, जल्द ही हत्या के कारण का पता लगा कर हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हत्या के असल कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है. वैसे मामला जमीन विवाद से जुड़ा मालूम पड़ता है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है."- राजेश कुमार, डीएसपी

पहले से घात लगाए थे अपराधीः वहीं परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह जब संजय कुमार अपने घर के पीछे वाले गेट से आम के बगीचे की तरफ शौच करने गए थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी. मृतक के बड़े भाई राजेश यादव ने बताया कि सुबह जब उन लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी तो सभी घर से निकल कर बाहर पहुंचे.तब देखा कि आम के बगीचे में उनका छोटा भाई गिरा पड़ा है. तब परिजनों द्वारा इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. रिटायर्ड कैप्टन संजय कुमार की हत्या किसने की यह पता नहीं चल रहा है. मृतक संजय कुमार अपने पीछे पत्नी सहित दो पुत्र एवं दो पुत्री को छोड़ गए हैं.

"सुबह में शौच जाने के दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने संजय के सिर में गोली मारी. गोली चलने की आवाज सुनी तो सभी घर से निकल कर बाहर पहुंचे. तब देखा गया कि आम के बगीचे में छोटा भाई संजय गिरा पड़ा है, हत्या किसने की यह पता नहीं चल सका है"- राजेश यादव, मृतक के भाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.