ETV Bharat / state

मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहा विपक्ष, NDA में नहीं है कोई दरार- रामकृपाल यादव - मुंगेर विधानसभा क्षेत्र

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान के बयान और तेवर से एनडीए में दरार के कयास लगाए जा रहे हैं. इसे लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है.

munger
munger
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 10:14 AM IST

Updated : Sep 15, 2020, 12:40 PM IST

मुंगेरः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. मुंगेर जिले में चुनाव को लेकर काफी चहल-पहल दिख रही है. सोमवार को बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव जनसंपर्क अभियान के लिए मुंगेर पहुंचे. यहां उन्होंने मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा किया. बीजेपी नेता ने चुटकी लेते हुए कहा कि विपक्ष मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहा है. एनडीए में कहीं टूट नहीं है.

रामकृपाल यादव ने कहा कि बिहार में इस बार फिर एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी. एनडीए पूरी तरह एकजुट है. बिहार विधानसभा चुनाव में हम पूरी मजबूती और एकजुटता के साथ उतर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

'तीन तिहाई बहुमत से जीताएगी जनता'
सांसद ने कहा कि बीजेपी, लोजपा जेडीयू और एनडीए के सभी घटक दल साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. हम लोगों के गठबंधन में कहीं कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता हम लोगों को दो तिहाई नहीं इस बार तीन तिहाई बहुमत से जिताएगी. रामकृपाल यादव ने कहा कि हमने विकास का काम किया है जिसे जनता पसंद कर रही है.

'दी गई 6 लाख नौकरियां'
पूर्व मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए फिर से बिहार में सरकार बनाएगी. बेरोजगारी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि15 साल के शासन काल में विपक्ष मात्र 96 हजार लोगों को नौकरियां दे पाया है. हम लोगों ने अपने कार्यकाल में 6 लाख नौकरियां दी हैं. यह हमारा विकास है.

munger
नोताओं के साथ रामकृपाल यादव

गिनाई केंद्र सरकार की उपलब्धियां
रामकृपाल यादव ने महुली, शंकरपुर और संदलपुर सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में आम जनता के बीच पहुंचकर जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने जनता तक केंद्र सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाया. सांसद ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता अगर पार्टी को मौका देगी तो बिहार में और विकास के काम होंगे.

मुंगेरः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. मुंगेर जिले में चुनाव को लेकर काफी चहल-पहल दिख रही है. सोमवार को बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव जनसंपर्क अभियान के लिए मुंगेर पहुंचे. यहां उन्होंने मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा किया. बीजेपी नेता ने चुटकी लेते हुए कहा कि विपक्ष मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहा है. एनडीए में कहीं टूट नहीं है.

रामकृपाल यादव ने कहा कि बिहार में इस बार फिर एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी. एनडीए पूरी तरह एकजुट है. बिहार विधानसभा चुनाव में हम पूरी मजबूती और एकजुटता के साथ उतर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

'तीन तिहाई बहुमत से जीताएगी जनता'
सांसद ने कहा कि बीजेपी, लोजपा जेडीयू और एनडीए के सभी घटक दल साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. हम लोगों के गठबंधन में कहीं कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता हम लोगों को दो तिहाई नहीं इस बार तीन तिहाई बहुमत से जिताएगी. रामकृपाल यादव ने कहा कि हमने विकास का काम किया है जिसे जनता पसंद कर रही है.

'दी गई 6 लाख नौकरियां'
पूर्व मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए फिर से बिहार में सरकार बनाएगी. बेरोजगारी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि15 साल के शासन काल में विपक्ष मात्र 96 हजार लोगों को नौकरियां दे पाया है. हम लोगों ने अपने कार्यकाल में 6 लाख नौकरियां दी हैं. यह हमारा विकास है.

munger
नोताओं के साथ रामकृपाल यादव

गिनाई केंद्र सरकार की उपलब्धियां
रामकृपाल यादव ने महुली, शंकरपुर और संदलपुर सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में आम जनता के बीच पहुंचकर जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने जनता तक केंद्र सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाया. सांसद ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता अगर पार्टी को मौका देगी तो बिहार में और विकास के काम होंगे.

Last Updated : Sep 15, 2020, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.