ETV Bharat / state

जमालपुर होकर चलेगी राजधानी एक्सप्रेस, समय सारणी का हुआ निर्धारण - राजधानी एक्सप्रेस का टाइम टेबल

राजधानी एक्सप्रेस जमालपुर, किऊल, भागलपुर रेलखंड के रास्ते अगरतला से दिल्ली (Rajdhani Express will run via Jamalpur) तक चलेगी. इस खबर से जमालपुर वासियों में खुशी की लहर है. इसकी सेवा शुरू होने से जमालपुर से दिल्ली का सफर मात्र 13 घंटे में पूरा कर लिया जाएगा.

Malda Division of Eastern Railway
Malda Division of Eastern Railway
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 11:06 PM IST

मुंगेर(जमालपुर): वर्ष 2022 लौहनगरी जमालपुर वासियों के लिए ट्रेन से यात्रा करना सुखद होने वाला है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) जहां जमालपुर वासियों को रेलवे की दूसरी सुरंग सौंपने की तैयारी में है. वहीं ट्रेनों की स्पीड के साथ संख्या में वृद्धि करने तथा दूरी कम करने की कोशिश में जुटा है. पूर्व रेलवे के मालदा मंडल (Malda Division of Eastern Railway) प्रशासन जमालपुर की दूसरी सुरंग चालू करने के बाद राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देने वाला है.

ये भी पढ़ें: हाल-ए-मुंगेर रेलवे स्टेशन: नहीं है स्थाई TC, 5 साल में एक करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान

यह ट्रेन जमालपुर, किऊल, भागलपुर के रास्ते अगरतला से दिल्ली तक चलायी जाएगी. इसके लिए मालदा प्रशासन ने जहां राजधानी एक्सप्रेस का टाइम टेबल (rajdhani express time table) भी निर्धारित कर रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली को प्रस्ताव पत्र भेज दिया है. वहीं इसकी अनुमति मिलते ही तिथि की घोषणा आगामी फरवरी माह में कर दी जाएगी ताकि इसकी टिकट की बुकिंग शुरू हो सके. साथ ही बिहार वासियों को होली पर्व में राजधानी एक्सप्रेस की सुविधा मिल सके. ऐसा हुआ तो जमालपुर से दिल्ली का सफर मात्र 13 घंटे में पूरा कर लिया जाएगा.

पूर्व रेलवे मालदा प्रशासन ने बताया कि अगरतल्ला-मालदा-आनंद विहार सप्ताहिक ट्रेन (20501/20502) राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन नए साल में शुरू होगा. इसका टाइम टेबल और स्टेशनों के स्टॉपेज संबंधित एक चार्ट तैयार है. ट्रेन नंबर 20501 अप राजधानी एक्सप्रेस अगरतल्ला से सोमवार की देर शाम 7.25 खुलेगी और अंबासा, धर्मनगर, न्यू करीमगंज, बादरपुर, होजाई, गुवाहाटी, रंगिया, बरपेश रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, मुकरिया होते हुए दूसरे दिन मंगलवार की शाम रात 5.30 बजे यह ट्रेन मालदा टाउन पहुंचेगी.

करीब 10 मिनट के बाद शाम 5.40 मालदा स्टेशन से खुलेगी और देर शाम 7 बजे साहिबगंज और पांच मिनट बाद साहिबगंज से खुलेगी. रात 8 बजे भागलपुर पहुंचेगी. पांच मिनट रुकने के बाद रात 8.05 बजे भागलपुर से प्रस्थान करेगी और 8.45 बजे जमालपुर पहुंचेगी. जमालपुर से पटना का सफर महज दो घंटे और दिल्ली का सफर मात्र 13 घंटे में पूरा होगा. यह ट्रेन रात 11 बजे पटना और बुधवार की सुबह 10.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वहीं, वापसी में ट्रेन नंबर 20502 डाउन राजधानी एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को आनंद विहार से सुबह 10.30 बजे खूुलेगी और दूसरे दिन शनिवार को दोपहर 12.50 बजे अगरतल्ला पहुंचेगी. यह ट्रेन जमालपुर स्टेशन से दोपहर लगभग 1 बजे गुजरेगी.

ये भी पढ़ें: मुंगेर में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुंगेर(जमालपुर): वर्ष 2022 लौहनगरी जमालपुर वासियों के लिए ट्रेन से यात्रा करना सुखद होने वाला है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) जहां जमालपुर वासियों को रेलवे की दूसरी सुरंग सौंपने की तैयारी में है. वहीं ट्रेनों की स्पीड के साथ संख्या में वृद्धि करने तथा दूरी कम करने की कोशिश में जुटा है. पूर्व रेलवे के मालदा मंडल (Malda Division of Eastern Railway) प्रशासन जमालपुर की दूसरी सुरंग चालू करने के बाद राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देने वाला है.

ये भी पढ़ें: हाल-ए-मुंगेर रेलवे स्टेशन: नहीं है स्थाई TC, 5 साल में एक करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान

यह ट्रेन जमालपुर, किऊल, भागलपुर के रास्ते अगरतला से दिल्ली तक चलायी जाएगी. इसके लिए मालदा प्रशासन ने जहां राजधानी एक्सप्रेस का टाइम टेबल (rajdhani express time table) भी निर्धारित कर रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली को प्रस्ताव पत्र भेज दिया है. वहीं इसकी अनुमति मिलते ही तिथि की घोषणा आगामी फरवरी माह में कर दी जाएगी ताकि इसकी टिकट की बुकिंग शुरू हो सके. साथ ही बिहार वासियों को होली पर्व में राजधानी एक्सप्रेस की सुविधा मिल सके. ऐसा हुआ तो जमालपुर से दिल्ली का सफर मात्र 13 घंटे में पूरा कर लिया जाएगा.

पूर्व रेलवे मालदा प्रशासन ने बताया कि अगरतल्ला-मालदा-आनंद विहार सप्ताहिक ट्रेन (20501/20502) राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन नए साल में शुरू होगा. इसका टाइम टेबल और स्टेशनों के स्टॉपेज संबंधित एक चार्ट तैयार है. ट्रेन नंबर 20501 अप राजधानी एक्सप्रेस अगरतल्ला से सोमवार की देर शाम 7.25 खुलेगी और अंबासा, धर्मनगर, न्यू करीमगंज, बादरपुर, होजाई, गुवाहाटी, रंगिया, बरपेश रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, मुकरिया होते हुए दूसरे दिन मंगलवार की शाम रात 5.30 बजे यह ट्रेन मालदा टाउन पहुंचेगी.

करीब 10 मिनट के बाद शाम 5.40 मालदा स्टेशन से खुलेगी और देर शाम 7 बजे साहिबगंज और पांच मिनट बाद साहिबगंज से खुलेगी. रात 8 बजे भागलपुर पहुंचेगी. पांच मिनट रुकने के बाद रात 8.05 बजे भागलपुर से प्रस्थान करेगी और 8.45 बजे जमालपुर पहुंचेगी. जमालपुर से पटना का सफर महज दो घंटे और दिल्ली का सफर मात्र 13 घंटे में पूरा होगा. यह ट्रेन रात 11 बजे पटना और बुधवार की सुबह 10.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वहीं, वापसी में ट्रेन नंबर 20502 डाउन राजधानी एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को आनंद विहार से सुबह 10.30 बजे खूुलेगी और दूसरे दिन शनिवार को दोपहर 12.50 बजे अगरतल्ला पहुंचेगी. यह ट्रेन जमालपुर स्टेशन से दोपहर लगभग 1 बजे गुजरेगी.

ये भी पढ़ें: मुंगेर में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.