ETV Bharat / state

मुंगेर: निजीकरण के विरोध में रेल कर्मचारियों की बैठक, सरकार से की ये मांगें

मुंगेर में निजीकरण के विरोध में रेल कर्मचारियों ने बैठक की. उन्होंने 24 सितंबर को इसको लेकर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.

munger
रेल कर्मचारियों की बैठक
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 7:49 PM IST

मुंगेर (जमालपुर): एससी/एसटी एसोसिएशन कार्यालय के कारखाना गेट नंबर-6 पर एससी/एसटी रेल कर्मचारियों की आम बैठक मुनेश्वर टुडू की अध्यक्षता में आयोजित की गई.

बैठक को संबोधित करते हुए जोनल कार्यकारी अध्यक्ष चांदसी पासवान ने बताया कि केंद्रीय कमिटी नई दिल्ली के निर्देशानुसार पूरे भारतीय रेलवे में सभी रेल कर्मचारी अपने-अपने मुख्यालय अर्थात सीडब्ल्यूएम/डीआरएम के समक्ष "पूना पैक्ट" दिवस पर निजीकरण और निगमीकरण का अखिल भारतीय विरोध-प्रदर्शन आगामी 24 सितंबर को भोजनावकाश के समय करेंगे.

11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन
शाखा सचिव जयप्रकाश पासवान ने कहा कि केंद्रीय कमिटी के निर्देशानुसार एससी/एसटी एसोसिएशन शाखा जमालपुर (कारखाना) के नेतृत्व में आगामी 24 सितंबर को पूना पैक्ट दिवस पर सीडब्ल्यूएम/डीआरएम जमालपुर के समक्ष अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा.

केंद्रीय मांग:

  • भारतीय रेलवे में निजीकरण एवं निगमीकरण को तत्काल बंद करना.
  • रेलवे में 50 प्रतिशत खाली पड़े पदों को समाप्त करने के निर्णय को वापस लिया जाए
  • एससी/एसटी के आरक्षण नीति के विरुद्ध निजीकरण करना बंद हो
  • प्राइवेट सेक्टर एवं जुडिसियरी में आरक्षण नीति लागू की जाए
  • एससी/एसटी आरक्षण प्रतिशत को एससी के लिए 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 19 प्रतिशत किया जाये
  • एसटी के लिए साढ़े सात प्रतिशत से बढ़ाकर नौ प्रतिशत किया जाए
  • पूरे भारत में समान शिक्षा नीति लागू की जाए
  • शिक्षा का व्यावसायिककरण करना बंद किया जाए
  • एससी/एसटी के लिए 117वां संविधान संशोधन के आधार पर पदोन्नति में आरक्षण, जो राज्य सभा से वर्ष 2012 में बिल पास हो चुका है, बकाया वर्ष 2012 से ही लागू किया जाए सहित अन्य शामिल है.

    जोनल मांग
    जोनल महासचिव समिर कुंअर दास को रेल प्रशासन की ओर से गैर कानूनी ढंग से "डी एंड ऐ रूल" में फंसाया गया है. जोनल महासचिव को बिना शर्त "डी एंड ऐ" रूल से मुक्त किया जाए.

    स्थानीय मांग
    जमालपुर कारखाने में डीजल पीओएच का कार्य बंद कर दिया गया है. इसकी जगह पर इलेक्ट्रिक इंजन पीओएच या नये बनाने के कार्यभार को उपलब्ध कराया जाए. रेलवे में प्रशिक्षित एक्ट अप्रेंटिस बेरोजगार रोड पर भटक रहे हैं. उसे भारतीय रेल में नियुक्ति कर रोजगार देने की व्यवस्था की जाये.
    बैठक में शिवलाल रजक, बलीश्वर सोरेन, रामानंद दास, शिवशंकर दास, बृघन पासवान, मनोहर पासवान, ज्वाला प्रसाद, टुड़ा मुर्मु सहित अन्य उपस्थित रहे.

मुंगेर (जमालपुर): एससी/एसटी एसोसिएशन कार्यालय के कारखाना गेट नंबर-6 पर एससी/एसटी रेल कर्मचारियों की आम बैठक मुनेश्वर टुडू की अध्यक्षता में आयोजित की गई.

बैठक को संबोधित करते हुए जोनल कार्यकारी अध्यक्ष चांदसी पासवान ने बताया कि केंद्रीय कमिटी नई दिल्ली के निर्देशानुसार पूरे भारतीय रेलवे में सभी रेल कर्मचारी अपने-अपने मुख्यालय अर्थात सीडब्ल्यूएम/डीआरएम के समक्ष "पूना पैक्ट" दिवस पर निजीकरण और निगमीकरण का अखिल भारतीय विरोध-प्रदर्शन आगामी 24 सितंबर को भोजनावकाश के समय करेंगे.

11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन
शाखा सचिव जयप्रकाश पासवान ने कहा कि केंद्रीय कमिटी के निर्देशानुसार एससी/एसटी एसोसिएशन शाखा जमालपुर (कारखाना) के नेतृत्व में आगामी 24 सितंबर को पूना पैक्ट दिवस पर सीडब्ल्यूएम/डीआरएम जमालपुर के समक्ष अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा.

केंद्रीय मांग:

  • भारतीय रेलवे में निजीकरण एवं निगमीकरण को तत्काल बंद करना.
  • रेलवे में 50 प्रतिशत खाली पड़े पदों को समाप्त करने के निर्णय को वापस लिया जाए
  • एससी/एसटी के आरक्षण नीति के विरुद्ध निजीकरण करना बंद हो
  • प्राइवेट सेक्टर एवं जुडिसियरी में आरक्षण नीति लागू की जाए
  • एससी/एसटी आरक्षण प्रतिशत को एससी के लिए 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 19 प्रतिशत किया जाये
  • एसटी के लिए साढ़े सात प्रतिशत से बढ़ाकर नौ प्रतिशत किया जाए
  • पूरे भारत में समान शिक्षा नीति लागू की जाए
  • शिक्षा का व्यावसायिककरण करना बंद किया जाए
  • एससी/एसटी के लिए 117वां संविधान संशोधन के आधार पर पदोन्नति में आरक्षण, जो राज्य सभा से वर्ष 2012 में बिल पास हो चुका है, बकाया वर्ष 2012 से ही लागू किया जाए सहित अन्य शामिल है.

    जोनल मांग
    जोनल महासचिव समिर कुंअर दास को रेल प्रशासन की ओर से गैर कानूनी ढंग से "डी एंड ऐ रूल" में फंसाया गया है. जोनल महासचिव को बिना शर्त "डी एंड ऐ" रूल से मुक्त किया जाए.

    स्थानीय मांग
    जमालपुर कारखाने में डीजल पीओएच का कार्य बंद कर दिया गया है. इसकी जगह पर इलेक्ट्रिक इंजन पीओएच या नये बनाने के कार्यभार को उपलब्ध कराया जाए. रेलवे में प्रशिक्षित एक्ट अप्रेंटिस बेरोजगार रोड पर भटक रहे हैं. उसे भारतीय रेल में नियुक्ति कर रोजगार देने की व्यवस्था की जाये.
    बैठक में शिवलाल रजक, बलीश्वर सोरेन, रामानंद दास, शिवशंकर दास, बृघन पासवान, मनोहर पासवान, ज्वाला प्रसाद, टुड़ा मुर्मु सहित अन्य उपस्थित रहे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.