मुंगेर: बिहार के मुंगेर ( Munger ) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर एक पुजारी पर छेड़खानी ( Priest Molested A Minor ) का आरोप लगा है. फिलहाल पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, बासुदेवपुर ओपी क्षेत्र में स्थित भारत के 52 शक्तिपीठों में से एक सिद्ध शक्तिपीठ चंडिका स्थान में पूजा करने गई एक नाबालिग ने मंदिर में तैनात पुजारी पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. पीड़िता के परिजनों ने बताया कि उनकी 10 वर्षीय पुत्री सुबह 11 बजे पूजा करने चंडिका स्थान गई थी. जब वह पूजा कर रही थी, तभी वहां मौजूद एक पुजारी ने कहा कि पैर छूकर आशीर्वाद लो. लड़की जैसे ही पुजारी के पैर छूने के लिए झुकी तो वह उसके साथ गलत हरकत करने लगा. इसके बाद बच्ची वहां से किसी तरह भागकर घर आई और परिजनों को पूरी बात बताई.
ये भी पढ़ें- रंगदारी का विरोध किया तो बदमाशों ने दुकानदार को सरेराह पीटा, पत्नी से भी की छेड़छाड़
इसके बाद परिजन मंदिर पहुंचे और पुजारी से पूछताछ करने लगे. इस दौरान परिजनों ने पुजारी के साथ मारपीट भी करने लगे. इस घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे. हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित पुजारी को पकड़कर थाने ले आयी. इस दौरान स्थानीय लोग भी थाने पहुंच गए और आरोपित को सजा देने की मांग करने लगे.
इस संबंध में सदर डीएसपी नंद जी प्रसाद ने बताया कि घटना के संबंध में परिजनों ने बासुदेवपुर ओपी में पुजारी पर छेड़खानी का आरोप लगाकर कानूनी कार्रवाई की मांग संबंधी आवेदन दिया है. पुलिस फिलहाल एक पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में तीन पुजारियों से पूछताछ भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में सीसीटीवी लगाए गए हैं. सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
नोट- किसी भी सहायता के लिए इन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं-
बाल सहायता केंद्र: 1098
महिला सहायता केन्द्र : 18003456247 / 0612-2320047 / 221431 / 9304264570
पुलिस : 100 , 18603456999
Email id : support@wdcbihar.org.in