मुजफ्फरपुर: उत्पाद विभाग (Excise Department) को मुजफ्फरपुर में अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. उत्पाद विभाग की टीम ने एक ट्रक शराब जब्त किया है. जब्त किए गए शराब की कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- Patna News: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर लोगों ने किया हमला, शराब तस्कर को भगाया
उत्पाद विभाग की टीम रात्रि गश्त कर रही थी. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि बोचहां थाना क्षेत्र के राघव मझौली गांव में एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा है. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि ट्रक के पास शराब का एक कार्टन रखा हुआ है. इसके बाद टीम ने ट्रक के अंदर देखा तो भारी मात्रा में विदेशी शराब मिला. शराब को आइसक्रीम स्टिक के बीच छिपाकर रखा गया था. शराब तस्कर भागने में सफल रहे.
"लगभग 150 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया गया है. इसकी कीमत 10 लाख के करीब बताई जा रही है."- अभिनव कुमार, अवर उत्पाद निरीक्षक, मुजफ्फरपुर
मुंगेर में एक ट्रक शराब बरामद
मुंगेर में भी पुलिस ने एक ट्रक शराब बरामद किया है. घटना टेटिया बम्बर थाना क्षेत्र की है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गंगटा-संग्रामपुर रोड के पतघाघर के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक की तलाशी ली. पुलिस ने ट्रक में लोड 489 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया. ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
पुलिस को देख भागा ड्राइवर
हवेली खड़गपुर अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा, "गुप्त सूचना मिली थी कि पतघाघर के पास एक 10 चक्का ट्रक खड़ा है. ट्रक सड़क किनारे खड़ा था. एक मैकेनिक ट्रक में आई खराबी को दूर कर रहा था. पुलिस वाहन को देखकर चालक और ट्रक में सवार अन्य लोग भाग गए. मैकेनिक भी भागने को हुआ, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया."
भूसा के नीचे छिपाकर रखा था शराब
"पूछताछ के क्रम में मैकेनिक ने बताया कि ट्रक चालक ने उसे ट्रक ठीक करने के लिए बुलाया था. उसका संग्रामपुर में गैरेज है. ट्रक को थाना लाया गया. इसके बाद जांच की गई. ट्रक में ऊपर छोरा मकई और भूसा लदा था. उसके नीचे शराब के कार्टन रखे गए थे. ट्रक से एक मोबाइल भी मिला है. मोबाइल और वाहन के नंबर से वाहन मालिक, चालक और व्यापारी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है."- राकेश कुमार, एसडीपीओ, हवेली खड़गपुर
यह भी पढ़ें- बिहार में शराबबंदी का मखौल: PRESS का स्टीकर लगाकर तस्करी, 5 गिरफ्तार