ETV Bharat / state

बिहार से 2 नक्सली गिरफ्तार, 'सिंघम' के सामने उगले कई राज

नक्सलियों के पलाटून कमांडर गौरे लाल नैया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक रेगुलर रायफल, 16 जिंदा कारतूस के साथ नक्सली पर्चा भी बरामद हुआ.

author img

By

Published : Sep 4, 2019, 10:10 AM IST

Updated : Sep 4, 2019, 12:33 PM IST

पुलिस ने किया दो नक्सलियों को गिरफ्तार

गया/मुंगेरः इन दिनों पुलिस और एसएसबी लगातार नक्सलियों को गिरफ्तार कर रही है. कई वांटेड नक्सलियों को पकड़ा गया है. सड़क निर्माण कंपनी से रंगदारी मांगने वाले नक्सली को एसएसबी ने मेला से पकड़ लिया है. वहीं, नक्सली कमांडर गौरे लाल नैया को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारर नक्सली ने डीआईजी के समक्ष कई खुलासे भी किये.

A regular rifle and sixteen live cartridges also recovered
एक रैगुलर रायफल व सोलह जिंदा कारतूस भी बरामद

नक्सली को मेला से किया गिरफ्तार
डिप्टी कमाण्डेन्ट सुमन सौरभ के नेतृत्व में एसएसबी जवानों ने नक्सली विकास दास को टिकारी मेला से पकड़ा. यह टिकारी थाना कांड संख्या 37/19 का वांछित नक्सली था. जिस पर सड़क निर्माण कंपन्नी से रंगदारी लेने और सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट करने का आरोप था.

पुलिस ने किया दो नक्सलियों को गिरफ्तार

सोलह जिंदा कारतूस हुए बरामद
वहीं, मुंगेर डीआईजी मनु महाराज के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान को भी सफलता मिली है. नक्सलियों के पलाटून कमांडर गौरे लाल नैया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक रेगुलर रायफल, 16 जिंदा कारतूस के साथ नक्सली पर्चा भी बरामद हुआ. नक्सली ने डीआईजी के समक्ष कई खुलासे किये. साथ ही नक्सली दस्ते में शामिल महिला सदस्यों के भी नाम बताये. पुलिस बरामद हथियार की जांच में पुलिस जुट गई है.

गया/मुंगेरः इन दिनों पुलिस और एसएसबी लगातार नक्सलियों को गिरफ्तार कर रही है. कई वांटेड नक्सलियों को पकड़ा गया है. सड़क निर्माण कंपनी से रंगदारी मांगने वाले नक्सली को एसएसबी ने मेला से पकड़ लिया है. वहीं, नक्सली कमांडर गौरे लाल नैया को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारर नक्सली ने डीआईजी के समक्ष कई खुलासे भी किये.

A regular rifle and sixteen live cartridges also recovered
एक रैगुलर रायफल व सोलह जिंदा कारतूस भी बरामद

नक्सली को मेला से किया गिरफ्तार
डिप्टी कमाण्डेन्ट सुमन सौरभ के नेतृत्व में एसएसबी जवानों ने नक्सली विकास दास को टिकारी मेला से पकड़ा. यह टिकारी थाना कांड संख्या 37/19 का वांछित नक्सली था. जिस पर सड़क निर्माण कंपन्नी से रंगदारी लेने और सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट करने का आरोप था.

पुलिस ने किया दो नक्सलियों को गिरफ्तार

सोलह जिंदा कारतूस हुए बरामद
वहीं, मुंगेर डीआईजी मनु महाराज के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान को भी सफलता मिली है. नक्सलियों के पलाटून कमांडर गौरे लाल नैया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक रेगुलर रायफल, 16 जिंदा कारतूस के साथ नक्सली पर्चा भी बरामद हुआ. नक्सली ने डीआईजी के समक्ष कई खुलासे किये. साथ ही नक्सली दस्ते में शामिल महिला सदस्यों के भी नाम बताये. पुलिस बरामद हथियार की जांच में पुलिस जुट गई है.

Intro:मुंगेर - नक्सलियों के खिलाफ मुंगेर डीआईजी मनु महाराज के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान को मिली सफलता। नक्सलियों के मारक दस्ता के पलाटून कमांडर गौरे लाल नैया को पुलिस ने किया गिरफ्तरा । एक रैगुलर रायफल , सोलह जिंदा कारतूस के साथ नक्सली पर्चा भी हुआ बरामद। गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली ने डीआईजी के समक्ष किये कई खुलासे । नक्सली दस्ते में शामिल महिला सदस्यों के भी बताये नाम। बरामद हथियार की जांच में जुटी पुलिस। Body:एसटीएफ और मुंगेर पुलिस की ओर से की गयी संयुक्त कार्रवाई में लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के न्यू पेसरा में छापेमारी कर नक्सली दस्ते का पलाटून कमांडर गोरेलाल नैया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने एक रेगुलर दोनाली रायफल, सोलह जिंदा कारतूस, एक मोबाइल एवं दर्जनों नक्सली पर्चे को भी बरामद किया है। पुलिस की ओर से की गयी पूछताछ में उसने लगभग दो दर्जन घटनाओ में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। साथ ही हाल ही में जमुई के मल्लेपुर में डकैती एवं लखीसराय के चानन में दोहरे हत्याकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी मनु महाराज ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कई आपराधिक मामलों में वांछित हार्डकोर नक्सली गोरेलाल नैया अपने घर आया हुआ है। इसी सूचना के आधार पर एएसपी अभियान राणा नवीन के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसमें लड़ैयाटांड थाना पुलिस एवं जमालपुर एसटीएफ को शामिल किया गया। पुलिस ने निउ पेशरा गांव में छापेमारी कर नक्सली गोरेलाल नैया को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से एक दोनाली रायफल, सोलह कारतूस के साथ-साथ कई नक्सली पर्चे को भी बरामद किया गया। उसके खिलाफ लड़ैयाटांड थाना में कांड संख्या 36/19 दर्ज किया गया। जिसमें अन्य धाराओं के अलावे युएपी एक्ट भी लगाया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली को पुछ-ताछ के बाद जेल भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपी गोरेलाल मूलरूप से लखीसराय जिले के पीरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित मनियारा गांव का निवासी है। जो वर्तमान में मुंगेर जिले के न्यु पेसरा गांव में रहता है। वह पिछले एक दशक से नक्सली संगठनों से जुड़ा है। गोरेलाल नैया जिस पलाटून का कमांडर है, उसमें 30 सदस्य है। जिसमें छह महिलाये भी शामिल है। उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में पंद्रह से बीस मामले दर्ज है। पुलिस की गिरफ्त में आये खूंखार नक्सली के आपराधिक इतिहास को पुलिस खंगालने में जुट गयी है। डीआईजी के समक्ष उसने दो दर्जन से अधिक नक्सली मामले में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है।
बाइट - मनु महाराज, डीआईजी, मुंगेर। Conclusion:
Last Updated : Sep 4, 2019, 12:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.