मुंगेर: लॉकडाउन में पुलिस द्वारा आम लोगों व राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी, वसूली, लचर स्वास्थ्य व्यवस्था खाद्यान्न की कालाबाजारी सहित कई मुद्दों को लेकर सोमवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति द्वारा यातायात थाने का दो घंटे का सांकेतिक घेराव किया गया.
सर्वदलीय संघर्ष समिति में राजद, सीपीआई, सपा, जाप, बसपा, एनसीपी, वैश्य महासभा सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए यातायात थाने का सांकेतिक घेराव किया.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद: ओबरा विधानसभा में शुरू हुआ राजद कोविड सेवा केंद्र, मुफ्त में मिलेंगी दवाएं
पुराने मामले में RJD नेता गिरफ्तार
इस दौरान पुलिस प्रशासन ने आन्दोलन में शामिल राजद के प्रदेश महासचिव प्रमोद यादव को एक पुराने मामले में गिरफ्तार कर लिया. जिससे वहां मौजूद नेता आक्रोशित हो उठे और अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. इसके बाद कासिम बाजार मुफस्सिल कोतवाली व अन्य थानाें के पुलिस अधिकारी यातायात थाना पहुंचे और मोर्चा संभाला.
गिरफ्तारी से आक्रोशित युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव सह राजद के प्रत्याशी अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव एवं सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक व पूर्व सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि लॉकडाउन में जिला व पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था से अफरा-तफरी का माहौल है.
ये भी पढ़ें- सैलरी से जनसेवा करेंगे RJD विधायक चेतन आनंद, मम्मी से पॉकेट मनी लेकर चलाएंगे खुद का खर्चा
नेताओं ने दी आंदोलन की चेतावनी
आंदोलन के दौरान राजद के प्रदेश महासचिव प्रमोद यादव के एक पुराने मामले मे गिरफ्तारी के उपरांत कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने से सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक पप्पू यादव व युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव मुकेश यादव ने आंदोलन में शामिल सभी नेताओं से जांच कराने व आइसोलेट होने की अपील की. नेताओं ने कहा की हम आन्दोलन से हटेगे नहीं डटेंगे.