ETV Bharat / state

मुंगेर में भी ऑक्सीजन खत्म होने से मचा हाहाकार,  अस्पताल ने कहा- मरीजों को कहीं और ले जाइए - मुंगेर में ऑक्सीजन खत्म

मुंगेर के क्रिटिकल हॉस्पिटल में ऑक्सीजन खत्म हो गया है. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने मरीज के परिजनों को किसी और अस्पताल में जाने को कहा है.

oxygen cylinder finished in munger
oxygen cylinder finished in munger
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 10:39 PM IST

Updated : Apr 27, 2021, 11:39 PM IST

मुंगेर: जिले में भी अब लोगों को ऑक्सीजन की कमी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. निजी नर्सिंग होम ने नोटिस बोर्ड पर ऑक्सीजन की कमी का नोटिस चिपका दिया है. मुंगेर शहर के कौड़ा मैदान स्थित सिटी क्रिटिकल हॉस्पिटल में पिछले सप्ताह ही कोरोना के मरीजों का इलाज शुरू किया गया था.

यह भी पढ़ें- पटना: पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बन रहा 100 बेड का कोरोना अस्पताल

9 मरीज आईसीयू में भर्ती
वर्तमान समय में 11 कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज इस अस्पताल में चल रहा है. जिसमें 9 मरीज गंभीर रूप से आईसीयू में भर्ती हैं. ऑक्सीजन को देखते हुए अस्पताल ने मरीज के परिजनों को कहा है कि दूसरे अस्पताल में मरीज लेकर चले जाइए. क्योंकि यहां ऑक्सीजन खत्म हो रहा है. अब लोग अपने-अपने मरीजों के लिए बाजार से कालाबाजारी पर ऑक्सीजन सिलेंडर ला रहे हैं.

हम लोग भी देख रहे हैं कि खुद यहां के स्टाफ और प्रबंधन के लोग रात-रात भर लाइन में खड़े होकर अस्पताल के लिए ऑक्सीजन ला रहे हैं. लेकिन आज उन लोगों ने कह दिया कि ऑक्सीजन अब नहीं मिल रहा है. ऐसे में हम लोग परेशान हैं क्या करें- गुड्डू कुमार, मरीज के परिजन

यह भी पढ़ें- कोरोना को लेकर थोड़ी देर में CM नीतीश की अहम बैठक, ले सकते हैं कड़े फैसले
oxygen cylinder finished in munger
अस्पताल ने चिपकाया नोटिस
मैं खुद दो रात जागकर ऑक्सीजन अस्पताल के लिए लाया हूं. ऑक्सीजन की कमी को लेकर प्रशासन को मेल किया है. सिविल सर्जन, डीपीएम सहित स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को आवेदन दिया. कई बार टेलीफोन किया. लेकिन 3 दिनों से हम पागलों की तरह ऑक्सीजन का इंतजाम करते रहे हैं. अब एजेंसी के पास भी ऑक्सीजन नहीं बचा है. उन्होंने भी हाथ खड़ा कर लिया है. ऐसे में हम क्या करें- डॉ.पवन कुमार, एमडी, सिटी क्रिटिकल हॉस्पिटल

इसे भी पढ़ेंः बिहार में कोरोना का सबसे भयानक रूप, 24 घंटे में रिकॉर्ड 85 लोगों की गई जान

संचालकों की मानें तो ऑक्सीजन के कमी को लेकर जिला प्रशासन को भली-भांति अवगत करवाया गया है. वहीं दूसरी ओर ऑक्सीजन की कमी को लेकर लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ है.

मुंगेर: जिले में भी अब लोगों को ऑक्सीजन की कमी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. निजी नर्सिंग होम ने नोटिस बोर्ड पर ऑक्सीजन की कमी का नोटिस चिपका दिया है. मुंगेर शहर के कौड़ा मैदान स्थित सिटी क्रिटिकल हॉस्पिटल में पिछले सप्ताह ही कोरोना के मरीजों का इलाज शुरू किया गया था.

यह भी पढ़ें- पटना: पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बन रहा 100 बेड का कोरोना अस्पताल

9 मरीज आईसीयू में भर्ती
वर्तमान समय में 11 कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज इस अस्पताल में चल रहा है. जिसमें 9 मरीज गंभीर रूप से आईसीयू में भर्ती हैं. ऑक्सीजन को देखते हुए अस्पताल ने मरीज के परिजनों को कहा है कि दूसरे अस्पताल में मरीज लेकर चले जाइए. क्योंकि यहां ऑक्सीजन खत्म हो रहा है. अब लोग अपने-अपने मरीजों के लिए बाजार से कालाबाजारी पर ऑक्सीजन सिलेंडर ला रहे हैं.

हम लोग भी देख रहे हैं कि खुद यहां के स्टाफ और प्रबंधन के लोग रात-रात भर लाइन में खड़े होकर अस्पताल के लिए ऑक्सीजन ला रहे हैं. लेकिन आज उन लोगों ने कह दिया कि ऑक्सीजन अब नहीं मिल रहा है. ऐसे में हम लोग परेशान हैं क्या करें- गुड्डू कुमार, मरीज के परिजन

यह भी पढ़ें- कोरोना को लेकर थोड़ी देर में CM नीतीश की अहम बैठक, ले सकते हैं कड़े फैसले
oxygen cylinder finished in munger
अस्पताल ने चिपकाया नोटिस
मैं खुद दो रात जागकर ऑक्सीजन अस्पताल के लिए लाया हूं. ऑक्सीजन की कमी को लेकर प्रशासन को मेल किया है. सिविल सर्जन, डीपीएम सहित स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को आवेदन दिया. कई बार टेलीफोन किया. लेकिन 3 दिनों से हम पागलों की तरह ऑक्सीजन का इंतजाम करते रहे हैं. अब एजेंसी के पास भी ऑक्सीजन नहीं बचा है. उन्होंने भी हाथ खड़ा कर लिया है. ऐसे में हम क्या करें- डॉ.पवन कुमार, एमडी, सिटी क्रिटिकल हॉस्पिटल

इसे भी पढ़ेंः बिहार में कोरोना का सबसे भयानक रूप, 24 घंटे में रिकॉर्ड 85 लोगों की गई जान

संचालकों की मानें तो ऑक्सीजन के कमी को लेकर जिला प्रशासन को भली-भांति अवगत करवाया गया है. वहीं दूसरी ओर ऑक्सीजन की कमी को लेकर लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ है.

Last Updated : Apr 27, 2021, 11:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.