ETV Bharat / state

अब कांग्रेस में अनुशासनहीनता पर अनुशंसा नहीं, होगी कार्रवाई: ललन कुमार

भक्त चरण दास बिहार के विभिन्न जिलों में किसान सत्याग्रह यात्रा के लिए मुंगेर पहुंच गए हैं. दास की इस यात्रा में भी विरोध देखने को मिल सकता है? इस सवाल पर जवाब देते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस के ललन कुमार ने कहा कि अब पार्टी में गलत कार्य करने वालों के खिलाफ अनुशंसा नहीं, उन पर कार्रवाई की जाएगी.

One to One with Congress leader lalan kumar
One to One with Congress leader lalan kumar
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 11:45 AM IST

Updated : Feb 24, 2021, 11:53 AM IST

मुंगेर: बिहार कांग्रेस में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा. कांग्रेस के नए प्रभारी भक्त चरण दास की मुंगेर यात्रा प्रस्तावित है. इसकी तैयारी को लेकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस के ललन कुमार मुंगेर आए. इस दौरान उन्होंने अनुशासनहीनता पर कहा कि अब पार्टी में गलत कार्य करने वालों के खिलाफ अनुशंसा नहीं, उन पर कार्रवाई होगी. कांग्रेस अब ड्राइंग रूम पॉलिटिक्स करने वालों को तरजीह नहीं देगी, कुछ गलतियां हुई थी, उन्हें सुधार कर अब कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान सबसे पहले आगे रहेगा.

यह भी पढ़ें - किसान सत्याग्रह यात्रा के दौरान पूर्णिया पहुंचे बिहार कांग्रेस प्रभारी, कृषि कानूनों के विरोध में निकाली पदयात्रा

कार्यकर्ताओं की आपस में हाथापाई
कांग्रेस में अंतर कलह जारी है. बिहार कांग्रेस प्रभारी जहां जा रहे हैं वहां उनकी सभा में हंगामा हो रहा है. 12 जनवरी पटना स्थित पार्टी मुख्यालय में उनके सामने कुर्सियां चली और हाथापाई हुई. इसके बाद गोपालगंज में उनके सामने ही जिले के नेता और कार्यकर्ताओं की आपस में हाथापाई और धक्का मुक्की हुई.

भक्त चरण दास, बिहार कांग्रेस प्रभारी
भक्त चरण दास, बिहार कांग्रेस प्रभारी

अभिनंदन समारोह में हंगामा
बक्सर में भक्त चरण दास के सामने स्थानीय कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी को पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी झेलनी पड़ी. वहीं, भोजपुर में तो कांग्रेस को फजीहत का सामना करना पड़ा. पूर्व एमएलसी डॉ. ज्योति ने प्रदेश प्रभारी का अभिनंदन समारोह में ही हंगामा शुरू कर दिया. ताजा उदाहरण बेगूसराय का है जहां राष्ट्रकवि दिनकर की जयंती में जमकर हंगामा हुआ.

यह भी पढ़ें - बिहार कांग्रेस प्रभारी के सामने ही प्रदेश अध्यक्ष के साथ धक्का-मुक्की, पुलिस ने बचाया

ऐसे हालात में भक्त चरण दास कैसे पार्टी के कार्यकर्ताओं को एक करेंगे और किस तरह पार्टी में अनुशासन बनाए रखेंगे? भक्त चरण दास की मुंगेर यात्रा के पहले युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ललन कुमार मुंगेर आकर यात्रा की जानकारी दिया. उन्होंने पार्टी में अनुशासन को लेकर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

ललन कुमार के साथ वन टू वन

यह भी पढ़ें - किशनगंज पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा , कृषि कानून के खिलाफ ट्रैक्टर रैली में हुए शामिल

'राजद का संबंध सामाजिक कार्यों से जुड़ा हुआ है. सभी को पता है कि लालू यादव अति पिछड़ा, पिछड़ा और गरीबों के लिए काम किए हैं, तो कहीं न कहीं कांग्रेस पार्टी भी इस पर अनुसरण करती है. वहीं, पार्टी के अनुशासनहीनता की बात है तो अब पार्टी में गलत कार्य करने वालों के खिलाफ अनुशंसा नहीं, उन पर कार्रवाई होगी. कांग्रेस अब ड्राइंग रूम पॉलिटिक्स करने वालों को तरजीह नहीं देगी, कुछ गलतियां हुई थी, उन्हें सुधार कर अब कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान सबसे पहले आगे रहेगा.'- ललन कुमार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, युवा कांग्रेस

मुंगेर: बिहार कांग्रेस में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा. कांग्रेस के नए प्रभारी भक्त चरण दास की मुंगेर यात्रा प्रस्तावित है. इसकी तैयारी को लेकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस के ललन कुमार मुंगेर आए. इस दौरान उन्होंने अनुशासनहीनता पर कहा कि अब पार्टी में गलत कार्य करने वालों के खिलाफ अनुशंसा नहीं, उन पर कार्रवाई होगी. कांग्रेस अब ड्राइंग रूम पॉलिटिक्स करने वालों को तरजीह नहीं देगी, कुछ गलतियां हुई थी, उन्हें सुधार कर अब कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान सबसे पहले आगे रहेगा.

यह भी पढ़ें - किसान सत्याग्रह यात्रा के दौरान पूर्णिया पहुंचे बिहार कांग्रेस प्रभारी, कृषि कानूनों के विरोध में निकाली पदयात्रा

कार्यकर्ताओं की आपस में हाथापाई
कांग्रेस में अंतर कलह जारी है. बिहार कांग्रेस प्रभारी जहां जा रहे हैं वहां उनकी सभा में हंगामा हो रहा है. 12 जनवरी पटना स्थित पार्टी मुख्यालय में उनके सामने कुर्सियां चली और हाथापाई हुई. इसके बाद गोपालगंज में उनके सामने ही जिले के नेता और कार्यकर्ताओं की आपस में हाथापाई और धक्का मुक्की हुई.

भक्त चरण दास, बिहार कांग्रेस प्रभारी
भक्त चरण दास, बिहार कांग्रेस प्रभारी

अभिनंदन समारोह में हंगामा
बक्सर में भक्त चरण दास के सामने स्थानीय कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी को पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी झेलनी पड़ी. वहीं, भोजपुर में तो कांग्रेस को फजीहत का सामना करना पड़ा. पूर्व एमएलसी डॉ. ज्योति ने प्रदेश प्रभारी का अभिनंदन समारोह में ही हंगामा शुरू कर दिया. ताजा उदाहरण बेगूसराय का है जहां राष्ट्रकवि दिनकर की जयंती में जमकर हंगामा हुआ.

यह भी पढ़ें - बिहार कांग्रेस प्रभारी के सामने ही प्रदेश अध्यक्ष के साथ धक्का-मुक्की, पुलिस ने बचाया

ऐसे हालात में भक्त चरण दास कैसे पार्टी के कार्यकर्ताओं को एक करेंगे और किस तरह पार्टी में अनुशासन बनाए रखेंगे? भक्त चरण दास की मुंगेर यात्रा के पहले युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ललन कुमार मुंगेर आकर यात्रा की जानकारी दिया. उन्होंने पार्टी में अनुशासन को लेकर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

ललन कुमार के साथ वन टू वन

यह भी पढ़ें - किशनगंज पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा , कृषि कानून के खिलाफ ट्रैक्टर रैली में हुए शामिल

'राजद का संबंध सामाजिक कार्यों से जुड़ा हुआ है. सभी को पता है कि लालू यादव अति पिछड़ा, पिछड़ा और गरीबों के लिए काम किए हैं, तो कहीं न कहीं कांग्रेस पार्टी भी इस पर अनुसरण करती है. वहीं, पार्टी के अनुशासनहीनता की बात है तो अब पार्टी में गलत कार्य करने वालों के खिलाफ अनुशंसा नहीं, उन पर कार्रवाई होगी. कांग्रेस अब ड्राइंग रूम पॉलिटिक्स करने वालों को तरजीह नहीं देगी, कुछ गलतियां हुई थी, उन्हें सुधार कर अब कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान सबसे पहले आगे रहेगा.'- ललन कुमार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, युवा कांग्रेस

Last Updated : Feb 24, 2021, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.