मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में (Crime In Munger) इन दिनों की क्राइम की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. पुलिस बैखौफ अपराधियों पर नकेल कसने में विफल साबित हो रही है. इसी क्रम में गुरुवार को बाइक सवार अपराधियों ने एक शिक्षक एक लाख रुपये लूटकर फरार हो गये. ये घटना तारापुर सुल्तानगंज मुख्य मार्ग स्थित लदौआ मोड़ के समीप की है. बता दें कि गुरुवार को सीएम नीतीश के कार्यक्रम स्थल से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ें : मुंगेर में धराये दो हथियार तस्कर, 13 पिस्टल और 13 मैगजीन सहित 100 कारतूस बरामद
पीड़ित ने असरगंज थाना में मामले को लेकर अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है. बता दें कि बांका जिला के धोरैया गांव निवासी मो. नईम उद्दीन जो उर्दू मध्य विदधालय विशनपुर असरगंज में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. वे गुरूवार को असरगंज भारतीय स्टैट बैंक से तीन लाख रूपये की निकासी कर अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर यूको बैंक असरगंज का ऋण का चुकता करने जा रहे थे.
इसी दौरान रास्ते में शिक्षक मो. नइम ने दो लाख रूपये अपने पास रख और एक लाख रूपये बैग में रखकर उसे मोटरसाइकिल में टांग कर ले जा रहे थे तभी लदौआ चौक के समीप दो बाइक सवार सड़क लुटेरे ने मारपीट कर बैग को झपट्टा मार कर छिन लिया. जिससे शिक्षक अचानक हुए हमले से संभल नहीं पाये और बाइक से गिरकर जख्मी हो गये. यही नहीं लुटेरे ने उनसे दो चेक, एटीएम और दो पासबुक एवं चुनाव से संबंधित कागजात भी छिन लिये. घटना को अंजाम देकर लुटेरे सुल्तानगंज की ओर फरार हो गये. पीड़ित शिक्षक ने असरगंज थाना में आवेदन देकर अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है. असरगंज पुलिस बताया कि शिक्षक के आवेदन पर मामले की छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें : 'मेड इन मुंगेर' हथियारों की आतंकियों तक पहुंच, देसी कट्टे से लेकर AK-47 तक का नेक्सेस तोड़ना बड़ी चुनौती