ETV Bharat / state

मुंगेर: बढ़ती महंगाई को लेकर RJD युवा का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

author img

By

Published : Mar 16, 2021, 7:41 AM IST

बढ़ती महंगाई, भ्रष्‍टाचार समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर राजद युवा का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन देखने को मिला. इस दौरान तारापुर की पूर्व प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव की पुत्री दिव्या प्रकाश ने कहा कि बेरोजगारी का आलम यह है कि लोग गलत रास्ते पर जाने को मजबूर हो रहे हैं.

राजद का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
राजद का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

मुंगेर: बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को लेकर युवा राष्ट्रीय जनता दल इकाई के माध्यम से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. बता दें कि यह धरना प्रदर्शन किला परिसर स्थित शहीद स्मारक चौक के पास पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव के नेतृत्व में किया गया.

इसे भी पढ़ें: मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा,'न जाने कैसे-कैसे लोग बन जाते हैं मंत्री' कहकर तेजस्वी ने नीचा दिखाने की कोशिश

बिहार में भ्रष्टाचार बेलगाम
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार बेलगाम हो गया है. अधिकारी निरंकुश हो गए हैं और अफसरशाही हावी है. नीतीश कुमार सत्ता के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. यहां की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है.

राजद का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन.
राजद का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन.

ये भी पढ़ें: डेब्यू मैच में ईशान किशन ने 'खोला धागा', नवादा में परिजनों ने बांटे लड्डू

बेरोजगारी के कारण लोग गलत रास्ते पर जाने पर मजबूर
युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने कहा कि बढ़ती हुई महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दिया है. गैस सिलेंडर 1000 रुपये तक पहुंच गया है. वहीं पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतें प्रतिदिन बढ़ रही है. लेकिन सरकार के कानों में जू तक नहीं रेंग रही है. तारापुर की पूर्व प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव की पुत्री दिव्या प्रकाश ने कहा कि बेरोजगारी का आलम यह है कि लोग गलत रास्ते पर जाने को मजबूर है. महंगाई से लोगों का बजट बिगड़ गया है. लेकिन नीतीश कुमार की सरकार इससे बेखबर अपनी डफली अपना राग बजाने में व्यस्त हैं. उन्हें आम लोगों की तकलीफ से कोई लेना देना नहीं है.

मुंगेर: बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को लेकर युवा राष्ट्रीय जनता दल इकाई के माध्यम से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. बता दें कि यह धरना प्रदर्शन किला परिसर स्थित शहीद स्मारक चौक के पास पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव के नेतृत्व में किया गया.

इसे भी पढ़ें: मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा,'न जाने कैसे-कैसे लोग बन जाते हैं मंत्री' कहकर तेजस्वी ने नीचा दिखाने की कोशिश

बिहार में भ्रष्टाचार बेलगाम
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार बेलगाम हो गया है. अधिकारी निरंकुश हो गए हैं और अफसरशाही हावी है. नीतीश कुमार सत्ता के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. यहां की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है.

राजद का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन.
राजद का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन.

ये भी पढ़ें: डेब्यू मैच में ईशान किशन ने 'खोला धागा', नवादा में परिजनों ने बांटे लड्डू

बेरोजगारी के कारण लोग गलत रास्ते पर जाने पर मजबूर
युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने कहा कि बढ़ती हुई महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दिया है. गैस सिलेंडर 1000 रुपये तक पहुंच गया है. वहीं पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतें प्रतिदिन बढ़ रही है. लेकिन सरकार के कानों में जू तक नहीं रेंग रही है. तारापुर की पूर्व प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव की पुत्री दिव्या प्रकाश ने कहा कि बेरोजगारी का आलम यह है कि लोग गलत रास्ते पर जाने को मजबूर है. महंगाई से लोगों का बजट बिगड़ गया है. लेकिन नीतीश कुमार की सरकार इससे बेखबर अपनी डफली अपना राग बजाने में व्यस्त हैं. उन्हें आम लोगों की तकलीफ से कोई लेना देना नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.