ETV Bharat / state

मुंगेर: ढाई महीने से लापता मोनू का अब तक नहीं मिला कोई सुराग, परिजनों ने DIG से लगाई गुहार - No clue found for Monu missing for two and a half months in munger

डीआईजी के निर्देश पर डीएसपी यातायात मनोज कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. केस का अनुसंधान कर रही पुलिस ने मोनू नामक युवक का मोबाइल जमालपुर के ओलीपुर निवासी एक युवक से बरामद किया है.

परिजनों ने डीआइजी से लगाई मदद की गुहार
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 11:59 AM IST

Updated : Sep 4, 2019, 12:20 PM IST

मुंगेर: बीते 14 जून से गायब मोनू का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. पीड़ित परिजन पिछले ढाई महीनों से उसे ढूढ रहे हैं. पुलिस थाने का चक्कर काटकर वो थक चुके हैं. अब परिजनों ने डीआईजी मनु महाराज से मदद की गुहार लगाई है. जिसके बाद मुंगेर पुलिस लापता मोनू को ढूढ़ने में जुट गयी है.

डीआईजी के निर्देश पर डीएसपी यातायात मनोज कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. केस का अनुसंधान कर रही पुलिस ने मोनू नामक युवक का मोबाइल जमालपुर के ओलीपुर निवासी एक युवक से बरामद किया है. पुलिस की पूछताछ में उस युवक ने बताया कि ये मोबाइल उसने किसी दूसरे व्यक्ति से खरीदा है. पुलिस ने दोनों लड़कों को हिरासत में ले लिया है और गहन पूछताछ कर रही है.

ढाई महीनों से लापता मोनू का नहीं मिला कोई सुराग

अस्पताल से गायब हुआ युवक
पूछताछ में ओलीपुर के युवक ने बताया कि 14 जून की रात मोनू दुर्घटना में सफियासराय पेट्रोल पंप के पास घायल हो गया था. उसने उस युवक को उठा कर मुंगेर के सदर अस्पताल स्थित इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करा दिया और खुद वहां से निकल गया. भर्ती कराने के दौरान मोनु की जेब से उसने मोबाइल निकाल लिया. इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई.

munger
परिजनों ने डीआइजी से लगाई मदद की गुहार

परिजनों ने डीआइजी से लगाई मदद की गुहार
बता दें कि जमालपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर डीह गांव निवासी 21 वर्षीय मोनू अपनी बहन रेखा देवी के साथ सफियासराय ओपी क्षेत्र के नोलक्खा में रहता था. वह केटरिंग का काम करता था. 14 जून को वह सब्जी लाने के लिए घर से निकला जिसके बाद लौट कर घर नहीं आया. रेखा सफियासराय ओपी और जमालपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराने पहुंची. लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. अब परिजनों ने डीआइजी से मदद की गुहार लगाई है.

munger
मनु महाराज, डीआईजी

मुंगेर: बीते 14 जून से गायब मोनू का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. पीड़ित परिजन पिछले ढाई महीनों से उसे ढूढ रहे हैं. पुलिस थाने का चक्कर काटकर वो थक चुके हैं. अब परिजनों ने डीआईजी मनु महाराज से मदद की गुहार लगाई है. जिसके बाद मुंगेर पुलिस लापता मोनू को ढूढ़ने में जुट गयी है.

डीआईजी के निर्देश पर डीएसपी यातायात मनोज कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. केस का अनुसंधान कर रही पुलिस ने मोनू नामक युवक का मोबाइल जमालपुर के ओलीपुर निवासी एक युवक से बरामद किया है. पुलिस की पूछताछ में उस युवक ने बताया कि ये मोबाइल उसने किसी दूसरे व्यक्ति से खरीदा है. पुलिस ने दोनों लड़कों को हिरासत में ले लिया है और गहन पूछताछ कर रही है.

ढाई महीनों से लापता मोनू का नहीं मिला कोई सुराग

अस्पताल से गायब हुआ युवक
पूछताछ में ओलीपुर के युवक ने बताया कि 14 जून की रात मोनू दुर्घटना में सफियासराय पेट्रोल पंप के पास घायल हो गया था. उसने उस युवक को उठा कर मुंगेर के सदर अस्पताल स्थित इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करा दिया और खुद वहां से निकल गया. भर्ती कराने के दौरान मोनु की जेब से उसने मोबाइल निकाल लिया. इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई.

munger
परिजनों ने डीआइजी से लगाई मदद की गुहार

परिजनों ने डीआइजी से लगाई मदद की गुहार
बता दें कि जमालपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर डीह गांव निवासी 21 वर्षीय मोनू अपनी बहन रेखा देवी के साथ सफियासराय ओपी क्षेत्र के नोलक्खा में रहता था. वह केटरिंग का काम करता था. 14 जून को वह सब्जी लाने के लिए घर से निकला जिसके बाद लौट कर घर नहीं आया. रेखा सफियासराय ओपी और जमालपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराने पहुंची. लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. अब परिजनों ने डीआइजी से मदद की गुहार लगाई है.

munger
मनु महाराज, डीआईजी
Intro:एक पिता और एक बहन अपने लापता भाई को ढाई माह से लगातार ढूढ़ रहे है। पुलिस की चौखट पर गुहार लगाते-लगाते जब थक गये तो पीड़ित परिजनो ने डीआईजी मनु महाराज की शरण ली। जिसके बाद मुंगेर पुलिस लापता युवक मोनू को ढूढ़ने में जुट गयी है। जमालपुर निवासी 21 वर्षीय मोनु के सदर अस्पताल मुगेंर से रहस्यमय ढंग से लापता होने के मामले ने पुलिस और अस्पताल प्रबंधन की परेशानी बढ़ा दी है। साथ ही विभाग में व्याप्त लापरवाही को भी उजागर कर दिया है। Body:मुगेंर - जमालपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर डीह गांव निवासी 21 वर्षीय मोनू कुमार अपनी बहन रेखा देवी के घर सफियासराय ओपी क्षेत्र के नोलक्खा में रहता था। वह केटरिंग का काम करता था। 14 जून को वह सब्जी लाने के लिए घर से निकला। जो लौट कर घर नहीं आया। रेखा देवी मामले के बाबत सफियासराय ओपी और जमालपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराने पहुंची। लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नही किया। ढाई माह बीत जाने के बाद भी जब मोनू का कहीं कोई अता-पता नहीं लगा तो बहन रेखा देवी के साथ-साथ अन्य परिजन भी अनहोनी की आशंका से भयभीत हो गये।
जानकारी के मुताबिक ढाई माह पुर्व मोनु को मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में जमालपुर स्थित ओलीपुर से दो युवकों को हिरासत में लिया। लेकिन लापता युवक का अब तक कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस के साथ सदर अस्पताल पहुंची मोनू की बहन रेखा देवी का रो कर बुरा हाल है। वह अपने भाई की तस्वीर को दिखा कर रो रही है। रेखा देवी का आरोप है कि पुलिस की गिरफ्त में आये दोनो युवक जानते है कि उसका भाई मोनु कहां है। लेकिन दोनो में से कोई भी ये बात पुलिस को नही बता रहा है।
रेखा देवी अपने लापता भाई को ढूढ़ने में पुलिस को सहयोग करने के लिए डीआईजी मनु महाराज की शरण में पहुंची। जिसके बाद डीआईजी के निर्देश पर डीएसपी यातायात मनोज कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। जो लापता मोनू को ढूढ़ने में लग गयी। जैसे-जैसे पुलिस का अनुसंधान आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे मामले में भी नया खुलासा होता जा रहा है। केस का अनुसंधान कर रही पुलिस ने मोनू नामक युवक का मोबाइल जमालपुर के ओलीपुर निवासी एक युवक से बरामद किया। पुलिस की पुछताछ में उस युवक ने बताया की यह मोबाइल उसने किसी दुसरे व्यक्ति से खरीदा है। हलांकि पुलिस ने दोनों लड़को को हिरातस में ले लिया है और गहन पुछ-ताछ कर रही है। पूछताछ में ओलीपुर के युवक ने बताया कि 14 जून की रात मोनू दुर्घटना में सफियासराय पेट्रोल पंप के पास घायल हो गया था। उसने उस युवक को उठा कर मुगेंर के सदर अस्पताल स्थित इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करा दिया और खुद वहां से निकल गया। भर्ती कराने के दौरान मोनु के पॉकेट मौजुद मोबाईल को उसने निकाल लिया। इसके बाद उन लड़कों ने पुलिस को कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।
डीआईजी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम लगातार मोनू को ढूढ़ने में लगी हुई है। सदर अस्पताल मुगेंर तक पहुंच कर पुलिसिया अनुसंधान अटक गया है। क्योंकि वहां के बाद पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा है कि आखिर मोनु के साथ अस्पताल प्रबंधन ने क्या किया। डीआईजी के निर्देश के बाद भी पुलिस मोनु का सुराग पाने में विफल साबित हो रही है। पुलिस जब अस्पताल पहुंची तो रजिस्टर पर एक युवक के घायलाअवस्था में भरती कराने की बात है। लेकिन उसे मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया था। वह मायागंज गया अथवा नहीं गया। इसकी जानकारी किसी को नहीं है। टीम के एक सदस्य ने बताया कि दुघर्टना में घायल होने के बाद उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया था। लेकिन यहां से मोनू कहां गायब हो गया इसकी कोई जानकारी नहीं मिल रही है।
बाइट -
रेखा देवी बहन
धनेश्वर प्रसाद यादव पिता
मनु महाराज डीआईजी मुंगेर Conclusion:
Last Updated : Sep 4, 2019, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.