ETV Bharat / state

मुंगेर में मिले 92 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों की संख्या पहुंची एक हजार के पार

मुंगेर में रविवार को 92 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है. वहीं सिविल सर्जन ने लोगों से मास्क का प्रयोग करने की अपील की है.

munger
मुंगेर में मिले 92 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 10:21 PM IST

मुंगेर: जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है. रविवार को जिले में 92 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सिविल सर्जन डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि रविवार को 92 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार 504 पहुंच गया है.

1018 मरीज हुए स्वस्थ
सिविल सर्जन ने बताया कि एक हजार 504 कोरोना संक्रमित मरीज में 1018 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. 22 मार्च को कोरोना से चोरंबा निवासी 38 वर्षीय युवक की जिले में पहली मौत हुई थी. 22 मार्च से लेकर 9 अगस्त तक कोविड-19 से 16 लोगों की मौत हुई है.


17 हजार लोगों की हुई जांच
जिले में अब तक 17 हजार 540 संदिग्ध लोगों का कोविड-19 जांच के लिए स्वाब का सैंपल लिया गया है. जिले में पिछले 24 घंटे में एक हजार 220 संदिग्ध लोगों की एंटीजेन, 80 लोगों के आरटीपीसीआर और 78 संदिग्ध लोगों की ट्रू नेट से जांच के लिए स्वाब का सैंपल लिया गया है.

मास्क का करें प्रयोग
सिविल सर्जन डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि कोरोना का संक्रमण अभी और तेजी से बढ़ेगा. इसलिए लोग बहुत सावधानी बरतें. जरूरी ना हो तो घर से बाहर ना निकलें. मास्क का प्रयोग करें. सोशल डिस्टेंस को अपनाएं. सरकारी दिशा-निर्देश का पालन करें. सभी पीएचसी और सदर अस्पताल में जांच तेजी से किया जा रहा है. इसलिए जांच करवाने में संकोच ना करें.

मुंगेर: जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है. रविवार को जिले में 92 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सिविल सर्जन डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि रविवार को 92 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार 504 पहुंच गया है.

1018 मरीज हुए स्वस्थ
सिविल सर्जन ने बताया कि एक हजार 504 कोरोना संक्रमित मरीज में 1018 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. 22 मार्च को कोरोना से चोरंबा निवासी 38 वर्षीय युवक की जिले में पहली मौत हुई थी. 22 मार्च से लेकर 9 अगस्त तक कोविड-19 से 16 लोगों की मौत हुई है.


17 हजार लोगों की हुई जांच
जिले में अब तक 17 हजार 540 संदिग्ध लोगों का कोविड-19 जांच के लिए स्वाब का सैंपल लिया गया है. जिले में पिछले 24 घंटे में एक हजार 220 संदिग्ध लोगों की एंटीजेन, 80 लोगों के आरटीपीसीआर और 78 संदिग्ध लोगों की ट्रू नेट से जांच के लिए स्वाब का सैंपल लिया गया है.

मास्क का करें प्रयोग
सिविल सर्जन डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि कोरोना का संक्रमण अभी और तेजी से बढ़ेगा. इसलिए लोग बहुत सावधानी बरतें. जरूरी ना हो तो घर से बाहर ना निकलें. मास्क का प्रयोग करें. सोशल डिस्टेंस को अपनाएं. सरकारी दिशा-निर्देश का पालन करें. सभी पीएचसी और सदर अस्पताल में जांच तेजी से किया जा रहा है. इसलिए जांच करवाने में संकोच ना करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.