मुंगेर: बिहार में चुनावी प्रक्रिया स्थगित कर सैनिक शासन लागू करने की मांग को लेकर एनसीपी ने शादीपुर में सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए एकदिवसीय धरना दिया. धरना की अध्यक्षता एनसीपी श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय केसरी ने की.
कोरोना संक्रमण से जूझ रहा बिहार
धरना की अध्यक्षता कर रहे संजय केसरी ने कहा कि पूरा बिहार कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है. ऐसे में सत्ताधारी पार्टियां चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार कर रही है. यह गलत है बिहार में चुनाव प्रक्रिया को स्थगित कर सैनिक शासन लागू होना चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग चुनाव की प्रक्रिया को अविलंब स्थगित करें.
बाढ़ से त्राहिमाम कर रहे लोग
संजय केसरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की भयावहता से पूरा बिहार परेशान है. रोजाना 2 हजार के करीब कोरोना संक्रमित मरीज मिलने लगे हैं. ऐसे समय में चुनाव अगर होता है, तो बिहार के लोग काल के गाल में समा जाएंगे. उन्होंने कहा कि एक तरफ तो कोरोना वायरस और दूसरी तरफ बिहार में बाढ़ से भी लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. बाढ़ और कोरोना वायरस के कारण बिहार में किसी भी सूरत में चुनाव नहीं होना चाहिए.
'सत्ता के मद में चूर हैं सीएम'
प्रदेश अध्यक्ष संजय केसरी ने कहा कि नीतीश कुमार सत्ता के मद में चूर हैं. उन्हें आम आदमी की परेशानी से कोई मतलब नहीं है. भाजपा-जदयू दोनों चुनाव कराने के लिए एड़ी-चोटी एक किए हुए है. जबकि चुनाव के कारण बिहार कोरोना के कम्युनिटी संक्रमण की चपेट में आ सकता है.