मुंगेर: मंत्री शैलेश कुमार ने गुप्तेश्वर पांडे के साथ मिलकर सीआईडी जांच का नाटक कराया था. जिससे स्नेहा के सुशासन संपोषित हत्यारों को बचाया जा सके. ये बातें एनसीपी श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय केशरी ने स्नेहा हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने के मुद्दे पर मुंगेर वकालतखाना में अधिवक्तागण का समर्थन हासिल करने के लिए अभियान चलाते हुए कहा.
'चुनाव में भुगतना पड़ेगा खामियाजा'
संजय केशरी ने कहा कि स्नेहा हत्याकांड मामले में मंत्री शैलेश कुमार ने स्नेहा के पिता की इच्छा के विरुद्ध सीआईडी जांच कराकर ना सिर्फ अपने जाति के साथ विश्वासघात किया. बल्कि क्षेत्र के साथ भी गद्दारी की है.
समर्थन अभियान में अधिवक्तागणों के भरपूर समर्थन से अभिभूत केशरी ने कहा कि मंत्री शैलेश कुमार अभी भी सीबीआई जांच कराने के हमारे अभियान को समर्थन देकर अपने पापों का प्रायश्चित कर लें नहीं तो इसका जबरदस्त खामियाजा उन्हें चुनाव में भुगतना पड़ेगा.
‘स्नेहा हत्याकांड की होनी चाहिए सीबीआई जांच’
वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कुमार यादव सहित अन्य अधिवक्ताओं ने समर्थन देते हुए कहा कि स्नेहा हत्याकांड की हर हाल में सीबीआई जांच होनी चाहिए और हमलोग इसके लिए तन-मन-धन से सहयोग करने के लिए तैयार हैं.
- समर्थन अभियान में दिग्विजय सिंह विषैण, प्रदीप यादव, सागर शर्मा, अजय कुमार, नरेश पासवान, पुष्पा देवी, विनय शर्मा, भरत भूषण सिंहा सहित अनेकों अधिवक्ताओं ने समर्थन दिया. इस अवसर पर मनोरंजन सिंह, वरीय नेता अजय प्रसाद सिंह, प्रदेश महासचिव राजीव शर्मा, विक्रम सिंह चन्द्रवंशी, अखिलेश्वर गुप्ता, मो. शमशेर, शंकर यादव आदि उपस्थित थे.