मुंगेर: बिहार के मुंगेर में तीन सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यपाकों से भाकपा माओवादी के लेटर पैड पर लेवी मांगी (Naxalites demanded levy to teacher in Munger) गई है. यह मामला जिला के टेटिया बंबर प्रखंड क्षेत्र की है. लेवी की मांग से शिक्षकों दहशत है. इस घटना के बाद स्कूल के प्रधानाध्यपाक ने टेटिया बंबर थाना में आवेदन दिया है. मिली जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय जगतपुरा बरदघट्टा, मध्य विद्यालय भलगुड़ी और प्राथमिक विद्यालय अरादी तिलकारी के प्रधानाध्यापक को भाकपा माओवादी के नाम पर लेवी की मांग की गई है.
ये भी पढ़ेंः मुंगेर से हार्डकोर नक्सली सुनील मंडल गिरफ्तार, 12 मामलों में पुलिस को थी तलाश
फोन करके मांगा व्हाट्स एप नंबरः इस मामले की बाबत प्राथमिक विद्यालय अरादी के प्रधानाध्यापक विष्णु कुमार ने बताया कि मेरे मोबाइल नंबर पर एक कॉल आया. इस पर कॉल करने वाले ने बताया कि आप प्राथमिक विद्यालय अरादी के प्रभारी प्रधानाध्यापक बोल रहे हैं. इस पर मैंने कहा कि हां, हमने पूछा कि आप कौन बोल रहे हैं? तो उधर से जवाब आया कि मैं ब्लॉक से बात कर रहा हूं. फिर हमने बोला ब्लॉक से कौन बोल रहा है तो उसने बोला कि आप के नाम पर एक पत्र है. जिसे आपको भेजना है.
व्हाट्सएप पर भेजा लेवी मांगने वाला पत्रः विष्णु कुमार ने कहा कि उस व्यक्ति ने मेरा व्हाट्सएप नंबर मांगा. उसने कहा कि जिस नंबर से आप से बात हो रही है. इस पर नंबर पर व्हाट्सएप नहीं दिख रहा है. आप हाय लिख कर भेजे. मैंने हाय लिख कर भेजा तो उधर से फोन आया कि आप इस पत्र को पढ़ो और उसका जवाब मुझे जल्दी चाहिए. इसके बाद मैंने जब पत्र देखा तो उसमें भाकपा माओवादी की ओर से लेवी मांगी गई थी. इस संबंध में एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि मामले की सूचना प्राप्त हुई है. यह माओवादियों द्वारा लेवी मांगने का मामला नहीं लग रहा है. उन्होंने कहा कि यह करतूत असमाजिक तत्वों की लग रही है. इसका जल्द ही पुलिस खुलासा कर लेगी.
"मामले की सूचना प्राप्त हुई है. यह माओवादियों द्वारा लेवी मांगने का मामला नहीं लग रहा है. उन्होंने कहा कि यह करतूत असमाजिक तत्वों की लग रही है. इसका जल्द ही पुलिस खुलासा कर लेगी" - राकेश कुमार, एसडीपीओ