मुंगेर: जिले में पिछले 10 दिनों में कोरोना का संक्रमण काफी कम हुआ है. प्रतिदिन संक्रमित नए मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. इससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही मुंगेर जिला कोरोना फ्री (Corona Free District) हो जाएगा. मुंगेर के सिविल सर्जन ने हरेंद्र कुमार आलोक ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि प्रतिदिन काफी कम संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं.
अब तो यह आंकड़ा मात्र 20 से 22 तक पहुंच चुका है. जिससे यह कयास लगाए जा सकता है कि मुंगेर जल्द ही कोरोना फ्री जिला हो जाएगा. लेकिन अब हमें और सावधानी भी बरतनी होगी. उन्होंने बताया कि मुंगेर जिले के लिए यह अच्छी खबर है.
ये भी पढ़ें- नहीं थम रहा कोरोना से मौत का सिलसिला, आज IGIMS में 9 मरीजों की मौत
प्रतिदिन के आंकड़े एक नजर में
दिनांक | संक्रमित मरीज |
19 मई | 199 |
20 मई | 98 |
21 मई | 104 |
22 मई | 122 |
23 मई | 38 |
24 मई | 76 |
25 मई | 43 |
26 मई | 39 |
27 मई | 25 |
28 मई | 22 |
540 केस एक्टिव
'जिले में अब तक 52,5,5,999 लोगों की कोरोना जांच हुई है. जिसमें 13,701 संक्रमित मिले. 13,701 मरीज में 13,055 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए. कोरोना से जिले में अब तक 121 लोगों की मौत हुई है. वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस मात्र 540 हैं. 540 एक्टिव मरीज में 17 मुंगेर कोरोना अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं 39 मरीज अन्य जिलों में इलाजरत हैं. शेष 484 कोरोना के नॉर्मल मरीज होम आइसोलेशन में हैं.' : हरेंद्र कुमार आलोक, सिविल सर्जन
ये भी पढ़ें- नालंदा में ब्लैक फंगस से पहली मौत, इलाके में दहशत
मुंगेर नगर निगम की भूमिका अहम
यूं ही मुंगेर में कोरोना का संक्रमण कम नहीं हुआ है. इसमें मुंगेर नगर निगम की काफी भूमिका है. निगम ने भी सफाई-व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए दिन-रात सफाईकर्मियों को सड़कों पर उतारा है. सैनिटाइजेशन का काम हर गली-मोहल्ले और घर-घर में अतिरिक्त सफाईकर्मी को रखकर करवाया जा रहा है. साथ ही लॉकडाउन का अक्षरसः पालन करवाया जा रहा है. इस संबंध में नगर आयुक्त श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि नगर निगम मुंगेर के लोगों की सेवा में 24 घंटे उपलब्ध है. साफ-सफाई के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मी लगाये गये हैं. गांव-गली एवं घर-घर में सैनिटाइजेशन, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- नालंदाः रहुई प्रखंड में कोरोना से पैक्स अध्यक्ष का निधन
बोले सिविल सर्जन
सिविल सर्जन हरेंद्र कुमार आलोक ने बताया कि निश्चित रूप से कोरोना का संक्रमण कम हुआ है, लेकिन अब हमें और अधिक सावधानी बरतनी होगी. हमें अभी भी मास्क लगाना होगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तथा हाथों को समय-समय पर धोते रहना चाहिए. सैनिटाइजेशन का कार्य होते रहना चाहिए. कोरोना के खात्मे का रामबाण इलाज वैक्सीनेशन ही है. इसलिए सभी पात्र लोगों को वैक्सीन का दोनों डोज अवश्य लेना होगा. तभी हम कोरोना पर विजय पा सकेंगे.