मुंगेरः पंचायत चुनाव (Panchayat Election) का बिगुल बजते ही उम्मीदवारों की सरगर्मी तेज हो गई है. सरगर्मी भी ऐसी तेज हुई कि वोटरों को लुभाने का दौर शुरू हो गया. मुंगेर में एक वार्ड पार्षद के बेटे ने तो शराब की बड़ी खेप ही घर में मंगा ली. मुंगेर (Munger) जिले में वार्ड 5 के पार्षद का पुत्र देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. उसके घर से 150 कार्टन देसी और विदेशी शराब बरामद की गई है.
यह भी पढ़ें- मुर्गा-भात की दावत रख बुरे फंसे मुखिया प्रत्याशी, ऐन मौके पर पहुंच गई पुलिस
बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो शराब तस्कर झारखंड से शराब लेकर बिहार जा रहे हैं. इसी सूचना पर वासुदेवपुर ओपी पुलिस ने शेरपुर इलाके में छापेमारी की. जिसमें बिट्टू यादव और अंशु सिंह गिरफ्तार किया गया. उनके घर से भारी मात्रा से शराब की खेप जब्त की गई.
गिरफ्तार शराब तस्कर बिट्टू यादव वार्ड संख्या 5 के पार्षद विजय यादव का पुत्र है. बिट्टू पूर्व में भी शराब के मामले में जेल जा चुका है. इस मामले में पुलिस ने एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में शराब बरामद की है.
'बासुदेवपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ शराब तस्कर झारखंड से शराब लेकर आ रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर वासुदेवपुर ओपी पुलिस ने शेरपुर इलाके में छापेमारी की. वहां बिट्टू यादव को देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर थाने ले आई. जब थाने में पुलिस ने पूछताछ किया तो उसने घर में भारी मात्रा में शराब लाए जाने की बात स्वीकार की. जब दुबारा बिट्टू यादव के घर छापेमारी की गई तो वहां से पुलिस ने एक मालवाहक पिकअप वैन से 150 कार्टन देसी व विदेशी शराब की बरामदगी की.' -जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी, एसपी
एसपी ने बताया कि इस मामले में वार्ड पार्षद का पुत्र बिट्टू यादव और उसका सहयोगी अंशु सिंह की गिरफ्तारी की गई है. एसपी ने बताया कि 11 सौ लीटर विदेशी शराब एवं 2 सौ लीटर देसी शराब की बरामदगी हुई है. इस मामले में मालवाहक पिकअप वैन और एक बाइक को जब्त किया गया है. गिरफ्तार शराब तस्कर झारखंड से शराब लेकर आया था. मुंगेर शहर में इसकी डिलिवरी होनी थी.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी के नोट बांटने पर गरमाई सियासत, RJD बोली- लोकप्रियता से डरती है सरकार, BJP ने दिया जवाब