मुंगेरः जिले में जिला अधिकारी के निर्देश पर तीन दिवसीय अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत की गयी. इस दौरान जमालपुर नगरपरिषद क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों पर नगर परिषद प्रशासन का बुलडोजर चला.
अतिक्रमण पर कार्रवाई
मुंगेर जिलाधिकारी रचना पाटिल के निर्देश पर सदर बाजार, जुबली बेल चौक, जमालपुर-मुंगेर रोड, जनता मोड़, भारत माता चौक, कारखाना गेट नंबर 6, स्टेशन रोड में विशेष अभियान चलाकर रोड किनारे दुकान लगाने वाले अतिक्रमणकारियों को हटाया गया और उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया कि आगे से अतिक्रमण न करें. दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरोध सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वसूला जाएगा जुर्माना
अतिक्रमण हटाने के दौरान दंडाधिकारी के रूप में मौजूद जमालपुर कृषि पदाधिकारी गुलरेज अहमद ने बताया कि मुंगेर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार शहर को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है. यह अभियान 3 दिनों तक चलाया जाएगा. अभियान के दौरान शहर के सभी व्यापारियों, दुकानदारों एवं अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देकर छोड़ा गया है. उनसे कहा गया है कि अपने दुकान के सामने अवैध रूप से जगह घेर कर दुकान ना लगाएं न लगाने दे. अगले दो दिनों में अभियान को और तेज कर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई शुरू की जाएगी.