मुंगेर: बिहार के मुंगेर में में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. ड्यूटी में मनमानी और लापरवाही बरतने वाले 27 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों को निलंबित कर दिया है. दरअसल सभी ट्रेनी दारोगा को राजगीर पुलिस अकादमी से मुंगेर भेजा गया था. सभी की छट पूजा में ड्यूटी लगी थी, लेकिन अपने ड्यूटी वाले स्थान पर योगदान नहीं दिया था. सभी को मुंगेर एसपी जे जे रेड्डी ने निलंबित कर दिया है.
मुंगेर में 27 दारोगा निलंबित: इतनी बड़ी लापरवाही से मुंगरे एसपी नाराज हो गये. उन्होंने छठ पर्व जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार के अवसर पर ड्यूटी में लापरवाही और तय स्थान पर योगदान नहीं करने पर सभी 27 ट्रेनी दारोगा को निलंबित कर दिया है. एसपी ने बताया की सभी को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है. साथ ही साथ सभी दारोगा पर सख्ती से कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.
राजगीर से भेजा गया था मुंगेर: उन्होंने बताया कि कार्रवाई के बाद निलंबित होने वाले कई ट्रेनी दारोगा अपने तय स्थान पर जाकर योगदान दे रहे हैं. सस्पेंड होने सभी ट्रेनी दारोगा 2020 बैच के दारोगा हैं. उन्होंने बताया कि निलंबित किये गये सभी ट्रेनी दारोगा को बिहार पुलिस मुख्यालय के आदेश पर बिहार पुलिस अकादमी राजगीर से मुंगेर भेजा गया था.
छठ पूजा में लगी थी ड्यूटी : उन्होंने बताया कि सभी पीएसआई इस माह के 16 तारीख को मुंगेर पहुंच कर पुलिस केन्द्र मुंगेर में योगदान किया. योगदान करने वाले सभी प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक को छठ पूजा में विधि-व्यवस्था संधारण के लिए विभिन्न थाना एवं ओपी में प्रतिनियुक्त की गई थी, लेकिन सभी मनमानी करे हुए संबंधित थाना एवं ओपी में योगदान नहीं किया.
"सभी को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है. विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. निलंबित होने के बाद कई पीएसआई अपने तय स्थान पर जा कर योगदान दे रहे हैं." जे जे रेड्डी,एसपी मुंगेर
ये भी पढ़ें:
मुंगेर: कोतवाली थाने के दारोगा शशिकांत झा निलंबित, न्यायालय में केस डायरी पेश नहीं करने का आरोप
मुंगेर गोलीकांड में पूर्व एसपी लिपि सिंह और दारोगा रंजीत मंडल के खिलाफ पटना हाई कोर्ट में PIL
शराबबंदी में लापरवाही पर 221 पुलिसकर्मी बर्खास्त, मुंगेर के 2 दारोगा और 4 जवान भी शामिल