मुंगेर (तारापुर): बिहार के मुंगेर (Munger of Bihar) के थाने में आने वाली महिलाओं को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसलिए सरकार स्तर से महिला हेल्प डेस्क (women help desk) समस्त थानों में बनाया जा रहा है. रविवार को जिले के तारापुर थाना में नारी सुरक्षा और सशक्तीकरण के लिए मुंगेर पुलिस अधीक्षक जग्गुनाथ रेड्डी जला रेड्डी के निर्देश पर महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया. जिस पर महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. मौके पर मौजूद महिलाओं, बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए जागरूक करते हुए उनकी सहायता के लिए संचालित वूमेन पावर लाइन, महिला हेल्प लाइन,चाइल्ड हेल्प लाइन एवं पुलिस आपातकालीन सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई
ये भी पढ़ें : मोबाइल गुम होने के सदमे में महिला ने लगाई फांसी, मायकेवाले बोले हुई है हत्या
महिलाओं में पुलिस के प्रति विश्वास बने : महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ के मौके एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि इसके तहत नारी सुरक्षा,नारी सम्मान,नारी स्वावलंबन के प्रति अनुमंडल की महिलाओं व बालिकाओं के मध्य सशक्तीकरण तथा विश्वास का वातावरण बनाने के लिए रविवार को अनुमंडल के सभी थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया है. उन्होंने कहा कि महिला हेल्प डेस्क की स्थापना का उद्देश्य थानों को अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान करना है. जिससे कि पीड़ित महिलाओं में पुलिस के प्रति विश्वास बनाए रखने में सहायक मिल सके.
हेल्प डेस्क पर जाकर अपनी समस्या को रखेंगी महिलाएं : थाने में आने वाली महिलाओं को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसलिए सरकार स्तर से महिला हेल्प डेस्क समस्त थानों में बनाया जा रहा है. अब महिलाएं बिना घबराएं महिला हेल्प डेस्क पर जाकर अपनी समस्या को रखेंगी. साथ ही पीड़ित महिलाओं द्वारा अपनी शिकायत को बेहद ही सहजतापूर्वक बिना किसी झिझक व संकोच के दर्ज कराया जा सकेगा. स्थापित महिला हेल्प डेस्क से आसपास के महिलाओं को काफी फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें : बिहार के सभी थानों में बनेगा महिला डेस्क
"थानों में स्थापित प्रत्येक महिला हेल्पडेस्क में एक पुलिस पदाधिकारी एवं दो पुलिसकर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है. महिला और चाइल्ड फ्रेंडली पुलिसिंग के तहत यह कार्य किया जा रहा है. महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है." -पंकज कुमार, एसडीपीओ