मुंगेर (जमालपुर): स्थानीय जेडीयू सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कारखाना एवं डीजल शेड के अस्तित्व को बचाने को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है. उन्होंने रेेेल मंत्री से सकारात्मक कार्रवाई करने की अपील की है.
पहले भी लिखा था पत्र
रेल मंत्री के नाम लिखे गए पत्र में सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहां कि पिछले 27 सितंबर 2019 एवं 13 जनवरी 2020 को डीजल शेड जमालपुर को इलेक्ट्रिक सेट में परिवर्तित करने को लेकर पत्राचार किया गया था, जिसके तहत आश्वासन मिला था.
आश्वासन के बाद भी सकारात्मक पहल नहीं
उन्होंने आगे लिखा कि आश्वासन के बाद भी ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन ओपन लाइन शाखा के सचिव कृष्णदेव यादव के द्वारा फैक्स के माध्यम एवं स्थानीय विधायक एवं बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार के द्वारा कारखाना एवं डीजल शेड के वर्तमान स्थिति से अवगत करवाया तो यह चिंताजनक महसूस किया.
जन भावना का ख्याल रखा जाय
इसलिए जन भावना का कद्र करते हुए पुनः पत्राचार करते हुए कारखाना एवं डीजल शेड के अस्तित्व को बचाने को लेकर सकारात्मक कार्रवाई करने हेतु आदेश जारी करने की अपील रेल मंत्री से किया है. ताकि जमालपुर में करोड़ों अरबों का बना रेलवे का आधारभूत संरचना का सदुपयोग हो सके और नौजवानों को रोजगार सृजन में बढ़ोतरी के साथ बाजार के भविष्य को सुरक्षित रह सके.