मुंगेरः क्राइम कंट्रोल करने के लिए जिले की पुलिस ने एक अनूठा प्रयास शुरू किया है. पुलिस की यह पहल क्राइम कंट्रोल करने में भी रंग ला रही है. जिले के जमालपुर में इस पहल से अपराध का ग्राफ भी नीचे गिरा है और ठंड के मौसम में चोरी और छिनैती की घटना पर भी विराम लगा है. अब इस पहल की सभी जगहों पर चर्चा भी शुरू हो गयी है.
पैदल गश्त की हुई शुरुआत
ठंड के मौसम में चोरी और छिनैती कि घटना बढ़ जाती है. वर्तमान में लगातार बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसको लेकर चिंतित है. मुख्यमंत्री ने इसको लेकर एक माह में तीन बार समीक्षा बैठक किया और पुलिस को पैदल गश्त करने का निर्देश दिया. मुंगेर जिले के जमालपुर शहर में अपराध को रोकने के लिए पिछले 5 वर्षों से पुलिस मित्र समूह संचालित हो रहा है. देर रात 12 बजे इसका विधिवत शुरुआत सदर एसडीपीओ नंद जी ने लिट्टी चोखा एवं चाय के साथ जुबली बेल चौक से किया. मौके पर जमालपुर शहर के लोगों ने पुलिस के स्वागत के लिए लिट्टी चोखा का इंतजाम किया. पुलिस पब्लिक मित्र रात 11 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक जमालपुर के विभिन्न इलाके में पैदल घूम कर असामाजिक तत्वों पर निगाह रखेगी. इलाके में गश्त कर रहे पुलिस अधिकारी भी समय-समय पर उनसे मिलकर इलाके का समाचार लेंगे. यह प्रयोग पिछले 5 वर्षों से जमालपुर में किया जा रहा है. जो काफी कारगर साबित हुआ.
सीटी बजा कर करते हैं लोगों को अलर्ट
पुलिस मित्र राजीव नायक ने कहा कि रात 11 बजे से 4 बजे तक सड़कों पर हम लोग समूह बनाकर पैदल चलते हैं. किसी भी तरह का आशंका होने पर सीटी बजाकर लोगों को तथा अपने ग्रुप को अलर्ट करते हैं और गश्ती दल को भी फोन करते हैं. जिससे अपराधी आसानी से पकड़ में आ जाते हैं और इलाके में चोरी या छिनतई जैसी घटना नहीं होती.