मुंगेरः जिले में जमालपुर में हरिओम होमियो कल्याणपुर के छठे क्लीनिक का उद्घाटन किया गया. इसका उद्घाटन सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने किया. इस दौरान मुंगेर विधायक प्रणव कुमार भी मौजूद रहे. सांसद ललन सिंह ने कहा कि कहा कि हरिओम होमियो कल्याणपुर ने पूरे देश के लोगों को सुलभ और सस्ते दामों पर सेवा देने का एक कीर्तिमान स्थापित किया है और यह प्रशंसनीय है.
जिलेवासी होंगे लाभान्वित
सांसद ललन सिंह ने कहा कि हरिओम होमियो कल्याणपुर का यह बिहार में छठा क्लीनिक जमालपुर में खोला गया है. उन्होंने कहा कि आज के समय में होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति ने काफी तरक्की कर ली है. इसमें लगभग हर बीमारी का इलाज संभव है. सांसद ने कहा कि इससे शहरवासी के साथ जिलेवासी लाभान्वित होंगे.
ये भी पढ़ेः बिहार दिवसः जानें गौरवशाली इतिहास...
सांसद ने प्रोपराइटर को दिया धन्यवाद
ललन सिंह ने कहा कि प्राचीन शहर जमालपुर में हरिओम होमियो कल्याणपुर की शाखा खुलने से विशेषकर कारखाने में कार्य करने वाले कर्मी और उनके आश्रित लाभान्वित होंगे. इसके लिए उन्होंने प्रोपराइटर डॉ नीतीश दुबे धन्यवाद दिया. डॉक्टर दिनेश दुबे ने सांसद को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. इस दौरान कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे.