मुंगेर: पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेरासी गांव में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. इस दौरान मिनी गन फैक्ट्री के संचालक को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया. उनके पास से चार देशी कट्टा, 5 अर्ध निर्मित नाइन एमएम पिस्टल और गोली बरामद किया गया. साथ ही हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले दूसरे सामान भी बरामद किया गया.
दो तस्कर गिरफ्तार
मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर की गई कार्रवाई के दौरान मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत पीर पहाड़ के खंडहर नुमा मकान से रविवार को 11 हथियारों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया था.
तेरासी गांव में छापेमारी
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रुपेश यादव और संटू चौधरी की गिरफ्तारी हथियारों के साथ हुई थी. गिरफ्तार किए गए रूपेश यादव और संटू चौधरी से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि तेरासी गांव का रहने वाला विजय शर्मा इन हथियारों को बनाता है. उसी ने हथियारों की आपूर्ति की थी.
चार देसी कट्टा बरामद
मुफस्सिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में तेरासी गांव निवासी विजय शर्मा के घर पुलिस की दबिश दी गई. पुलिस की कार्रवाई के दौरान विजय शर्मा के पास से चार देसी कट्टा, पांच अर्ध निर्मित नाइन एमएम पिस्टल, 5 स्लाइड, 5 बैरल, एक गोली, एक ड्रिल मशीन, एक हेक्साब्लैड फ्रेम, छेनी, हथौड़ी और हथियार बनाने के दूसरे सामानों की बरामदगी हुई.
पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
इस मामले में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. विजय शर्मा ने यह भी स्वीकार किया है कि दियारा और पहाड़ी इलाकों में जाकर वह हथियार बनाता था. इसके बाद उन हथियारों को लेकर वह तेरासी गांव आ जाता था और वहां तोफिर निवासी रुपेश यादव और तेरासी निवासी संटू चौधरी को वह सारे हथियार दे देता था.
विजय शर्मा के बनाए गए हथियारों को बेचने का काम रूपेश यादव और संटू चौधरी किया करते थे. मुफस्सिल थाना में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.