मुंगेर: बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट मुहिम को लेकर राज्यभर में भ्रमण कर रहे लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान रविवार को मुंगेर पहुंचे. जहां उन्होंने हड़ताल कर रहे शिक्षकों के समर्थन में उनको संबोधित किया और कई मुद्दों पर सरकार को घेरा. इसके अलावा उन्होंने विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में भी जानकारी दी.
चिराग पासवान ने कहा कि लोजपा प्रदेश की 243 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. इसी के तहत पार्टी अपनी रणनीति बना रही है. 14 अप्रैल को पटना में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम के दौरान बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा के दौरान पार्टी का चुनावी एजेंडा घोषित किया जाएगा. ये एजेंडा किसानों, छात्र-छात्राओं, नियोजित शिक्षकों, बेरोजगारों सहित आम लोगों से प्राप्त हुए सुझाव के आधार पर होगा.
सरकार पर दबाव बनाएगी एलजेपी
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहारी फर्स्ट बिहारी फर्स्ट मुहिम का लक्ष्य है कि प्रदेशभर में भ्रमण के दौरान जो समस्याएं प्राप्त हों, उसके निराकरण को लेकर लोजपा सरकार पर दबाव बनाएगी. साथ ही यात्रा के दौरान प्रमुख समस्याओं को चुनावी एजेंडा पत्र में भी शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 70 साल के बाद भी बिहार अभी भी विकास से वंचित है. यात्रा के दौरान प्रदेश में 10 से अधिक ऐसे जिले मिले जहां की पुलिस का 100 नंबर खराब पड़ा हुआ है, जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है.
'बिहार को विकसित राज्य में शामिल करना उद्देश्य'
एनडीए सरकार को आड़े हाथों लेते हुए चिराग पासवान ने कहा कि वर्तमान समय में लोजपा ने एनडीए सरकार को समर्थन दिया है, लेकिन उनका एक भी विधायक मंत्री परिषद में शामिल नहीं है. इसलिए कि जेडीयू-बीजेपी की एनडीए की सरकार रातों रात बनी थी. जिसके कारण आज तक साझा प्रोग्राम लागू नहीं हो सका है. साथ ही उन्होंने कहा कि विकसित राज्यों में बिहार को शामिल कराने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी अपने स्तर से कार्य कर रही है. यात्रा के दौरान जो भी सुझाव या समस्याएं प्राप्त हो रही है उनके निराकरण के लिए पार्टी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहेगी.
इसके अलावे चिराग पासवान ने कई बातें कही:
- बिहार ने देश को सबसे अधिक आईएएस और आईपीएस दिए हैं.
- बिहार से छात्र-छात्राओं को शिक्षा रोजगार के लिए दिल्ली-मुंबई सहित अन्य प्रदेशों में जाना पड़ रहा है.
- बिहार शिक्षा का हब आज तक नहीं बन पाया है.
- प्रदेश में हो रहे नियोजन पर बहाल को लेकर उठाया सवाल, कहा- दो मापदंड में नापना सही नहीं है.
- बिहार में किसानों की स्थिति ठीक नहीं है.
- मुंगेर को धान का कटोरा कहा जाता है, लेकिन आज किसानों को यहां धान का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है.
- सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार के सामने किसानों की समस्या को मजबूती से रखूंगा.
- हर प्रखंड में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की मांग करते हुए कहा इससे बहुत हद तक किसानों की समस्या का समाधान हो सकता है और किसानों को अनाज का सही मूल्य भी मिल सकेगा.
पार्टी के नेताओं के लिए 3 मापदंड
उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से भी कहा कि जो विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. उन्हें पार्टी द्वारा निर्धारित कर गए 3 मापदंडों पर खरा उतरना होगा. पहला कि उस विधानसभा में पार्टी के 25 हजार सदस्य बनाना होगा. दूसरी बूथ कमेटी गठित करनी होगी और तीसरा यह कि संबंधित विधानसभा क्षेत्र का अपना एक अलग एजेंडा चुनाव लड़ने वाले पार्टी नेताओं को देना होगा.
हड़ताली शिक्षकों के समर्थन में बोले चिराग
- हड़ताली शिक्षकों को जिस प्रकार से निलंबित और प्राथमिकी दर्ज किया जा रहा है, वह सरासर गलत है.
- सरकार को इसके लिए वार्ता के माध्यम से समस्या का निदान निकालना चाहिए.
- जब गुरु ही बदहाल है तो बिहार की शिक्षा का भविष्य कैसा होगा कल्पना किया जा सकता है.
विधानसभा चुनाव को लेकर चिराग के विचार - चिराग पासवान ने कहा कि चुनाव लड़ने वाली सभी पार्टियों को चुनाव के कई महीनों पूर्व एजेंडा घोषित करना चाहिए.
- उन एजेंडा पर जनता और नेताओं के बीच बातचीत होनी चाहिए.
- एजेंडा घोषित होने में देर होने के कारण ही देश में धर्म और जात पात की राजनीति शुरू हो जाती है, जो कि सही नहीं है.
बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट मुहिम के उद्देश्य
- चिराग पासवान ने इस मुहिम को लेकर कहा कि बिहारी शब्द को अन्य प्रदेशों में पहले गाली देकर संबोधित किया जाता था, लेकिन अब स्थिति बदली है.
- बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का यात्रा का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं को एकत्रित कर चुनाव विधानसभा चुनाव के एजेंडे में शामिल करना है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समस्याओं से अवगत करवाएंगे चिराग
बता दें कि परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता से पहले लोजपा सांसद चिराग पासवान का हड़ताली माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने घेराव किया और अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा लोजपा सुप्रीमो को सौंपा. चिराग पासवान ने हड़ताली शिक्षकों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं से सीएम नीतीश कुमार को अवगत कराएंगे और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के एजेंडे में भी शिक्षकों की समस्याओं का शामिल किया जाएगा. साथ ही उन्होंने राज्य की शिक्षा व्यवस्था सहित कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में शिक्षा और कानून व्यवस्था ठीक ठाक नहीं अपराधियों की बोल वाला है. इन सारी मुद्दों को लेकर हुए जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से वार्ता करेंगे और उन्हें प्रदेश में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराएंगे.