ETV Bharat / state

लॉकडाउन में ब्यूटी पार्लर हुआ बंद तो इंस्टाग्राम पर छा गईं कंचन, 'किचन वाली भौजी' कहते हैं लोग - फनी वीडियोज

मुंगेर की कंचन रॉय का अच्छा-खासा चल रहे ब्यूटी पार्लर का कारोबार जब लॉकडाउन के कारण बंद हो गया तो इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाना शुरु कर दीं. उनके मजेदार वीडियो को लोग खूब पसंद करने लगे और कंचन 'किचन वाली भौजी' के नाम से फेमस हो गईं.

इंस्टाग्राम पर फेमस हो गईं कंचन
इंस्टाग्राम पर फेमस हो गईं कंचन
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 10:38 AM IST

Updated : Jun 13, 2021, 10:45 AM IST

मुंगेरः लॉकडाउन ( Lockdown ) के कारण शहर के बड़ी बाजार इलाके में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली कंचन रॉय ( Kanchan Roy ) का कारोबार जब ठप पड़ गया, तो उन्होंने इस आपदा में अवसर ( Opportunity In Disaster ) तलाश लिया. अपने फुर्सत के समय में कंचन ने इंस्टाग्राम पर फनी वीडियो ( Funny Videos ) बनाना शुरू कर दिया. कंचन के वीडियो को लोग खूब पसंद करने लगे और देखते ही देखते उनके हजारों फॉलोवर हो गए.

इसे भी पढ़ेंः असम : आपदा में अवसर, महिलाओं ने बनाए जलकुंभी से शिल्प

"लॉकडाउन के कारण ब्यूटी पार्टर बंद हो जाने के बाद हमारी स्थिति काफी खराब हो गई. ज्यादातर समय खाली गुजारना पड़ता था. इसके बाद हमने इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया. लोग जानने लगे हैं, तो यह सिर्फ दर्शकों का प्यार है."- कंचन, ब्यूटी पार्लर संचालिका

देखें वीडियो

इंस्टाग्राम पर कंचन के 30 हजार के अधिक फॉलोवर
शहर के बड़ी बाजार में कंचन रॉय एक ब्यूटी पार्टर चलाती हैं. वे बताती हैं कि लॉकडाउन के कारण उनका अच्छा खासा चल रहा कारोबार ठप हो गया. घर में बैठे-बैठे मन भी नहीं लगता था. इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक अकाउंट बनाई और फनी और मजेदार वीडियो डालना शुरू कर दिया. उनके वीडियो लोगों को खूब पसंद आने लगे और देखते ही देखते उनके 30 हजार से अधिक फॉलोवर हो गए.

इसे भी पढ़ेंः मौलवी के साथ बच्चे की भी गई थी जान... कई लोग हुए थे घायल, सच उजागर नहीं होने देना चाहते ग्रामीण?

किचन वाली भौजी बन गईं कंचन
ब्यूटी पार्टर संचालिका कंचन रॉय ने बताया कि अब तक उन्होंने सैकड़ों वीडियो बना चुकी हैं. लोग उनके वीडियो को खूब पसंद करते हैं. बता दें कि कंचन ज्यादातर वीडियो अपने किचन में सूट करती हैं, इसलिए यूजर उन्हें किचन वाली भौजी के नाम से जानने लगे हैं.

मुंगेरः लॉकडाउन ( Lockdown ) के कारण शहर के बड़ी बाजार इलाके में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली कंचन रॉय ( Kanchan Roy ) का कारोबार जब ठप पड़ गया, तो उन्होंने इस आपदा में अवसर ( Opportunity In Disaster ) तलाश लिया. अपने फुर्सत के समय में कंचन ने इंस्टाग्राम पर फनी वीडियो ( Funny Videos ) बनाना शुरू कर दिया. कंचन के वीडियो को लोग खूब पसंद करने लगे और देखते ही देखते उनके हजारों फॉलोवर हो गए.

इसे भी पढ़ेंः असम : आपदा में अवसर, महिलाओं ने बनाए जलकुंभी से शिल्प

"लॉकडाउन के कारण ब्यूटी पार्टर बंद हो जाने के बाद हमारी स्थिति काफी खराब हो गई. ज्यादातर समय खाली गुजारना पड़ता था. इसके बाद हमने इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया. लोग जानने लगे हैं, तो यह सिर्फ दर्शकों का प्यार है."- कंचन, ब्यूटी पार्लर संचालिका

देखें वीडियो

इंस्टाग्राम पर कंचन के 30 हजार के अधिक फॉलोवर
शहर के बड़ी बाजार में कंचन रॉय एक ब्यूटी पार्टर चलाती हैं. वे बताती हैं कि लॉकडाउन के कारण उनका अच्छा खासा चल रहा कारोबार ठप हो गया. घर में बैठे-बैठे मन भी नहीं लगता था. इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक अकाउंट बनाई और फनी और मजेदार वीडियो डालना शुरू कर दिया. उनके वीडियो लोगों को खूब पसंद आने लगे और देखते ही देखते उनके 30 हजार से अधिक फॉलोवर हो गए.

इसे भी पढ़ेंः मौलवी के साथ बच्चे की भी गई थी जान... कई लोग हुए थे घायल, सच उजागर नहीं होने देना चाहते ग्रामीण?

किचन वाली भौजी बन गईं कंचन
ब्यूटी पार्टर संचालिका कंचन रॉय ने बताया कि अब तक उन्होंने सैकड़ों वीडियो बना चुकी हैं. लोग उनके वीडियो को खूब पसंद करते हैं. बता दें कि कंचन ज्यादातर वीडियो अपने किचन में सूट करती हैं, इसलिए यूजर उन्हें किचन वाली भौजी के नाम से जानने लगे हैं.

Last Updated : Jun 13, 2021, 10:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.