ETV Bharat / state

जमालपुरः बैंक अधिकारी बनकर व्यवसायी काे भेजा लिंक, क्लिक करते ही गायब हो गये 73 हजार - जमालपुर में व्यवसायी ठगी का शिकार

जमालपुर के रहने वाले एक व्यवसायी साइबर ठगी के शिकार हुए हैं. साइबर अपराधी ने एक लिंक भेजकर उनके खाते से 73 हजार रुपये उड़ा लिए. ठगी के शिकार व्यक्ति ने जमालपुर थाना में लिखित शिकायत की है.

साइबर ठग ने पैसे उड़ाये
साइबर ठग ने पैसे उड़ाये
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 7:50 PM IST

जमालपुरः अवंतिका रोड के रहने वाले व्यवसायी साइबर ठगी के शिकार हुए हैं. साइबर अपराधी ने एक लिंक भेजकर उनके खाते से 73 हजार रुपये उड़ा लिए. ठगी के शिकार पिंकू ने थाना में लिखित शिकायत की है. शिकायत में कहा कि फिनो पेमेंट बैंक से फोन आया था. फोन करने वाले ने कहा कि खाता का बायोमेट्रिक अपडेट नहीं है. उसने एक लिंक भेजा. इसे ओपन करते ही खाता से 73 हजार रुपए गायब हो गए.

इसे भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पटना IPS साइबर क्राइम से जुड़ा मामला, बढ़ सकती है DGP की मुश्किलें

बैंक और थाना में की शिकायतः ठगी के शिकार हुए अवंतिका रोड, जमालपुर निवासी पिंकू कुमार गुप्ता ने बताया कि बैंक के पदाधिकारी बनकर मेरे मेहनत की कमाई को मेरे खाते से गायब कर दिया. इस पर कार्रवाई को लेकर संबंधित बैंक के पदाधिकारी के साथ थाना को जानकारी दी है. उसने बताया कि जिस नंबर से फोन आया था उस पर कॉल किया तो बात हुई थी. उधर से बताया कि 2 घंटे में रुपए वापस हो जाएंगे. जब 2 घंटे के बाद उस नंबर पर फोन किया गया तो मोबाइल आउट ऑफ़ सर्विस बता रहा है. थानाध्यक्ष ने जांच कर कार्रवाई करने कार्रवाई करने की बात कही है.

"हेलो सर हम फिनाे पेमेंट बैंक से बोल रहे हैं. आपका बायोमेट्रिक अपडेट नहीं है. इसलिए लिंक को ओपन करें. लिंक ओपन करते ही खाता से 73 हजार रुपए गायब हो गए"-पिंकू कुमार गुप्ता, पीड़ित

इसे भी पढ़ेंः फ्री में चाट नहीं देने पर मुंगेर में दुकानदार की पिटाई, आक्रोशित ग्रामीणों ने काटा बवाल

ऐसे करते हैं ठगीः अगर आपके पास भी कोई कॉल आता है और सामने वाला खुद को बैंक अधिकारी बताकर आपके खाते के बारे में गुप्त जानकारी मांगता है या फिर लिंक पर क्लिक करने काे कहता है तो सावधान हो जाइए. यह कॉल किसी शातिर ठग का होता है. जैसे ही आप खाते, एटीएम या क्रेडिट कार्ड से जुड़ी साझा करेंगे आपके अकाउंट से सारे पैसे गायब हो जाएंगे. इसके अलावा आजकल ये ठग एक लिंक भेजकर पैसे उड़ा रहे हैं. ये ठग पहले किसी ना किसी तरह का झांसा देकर एक लिंक भेजते हैं और उस पर क्लिक करने का दबाव बनाते हैं.

जमालपुरः अवंतिका रोड के रहने वाले व्यवसायी साइबर ठगी के शिकार हुए हैं. साइबर अपराधी ने एक लिंक भेजकर उनके खाते से 73 हजार रुपये उड़ा लिए. ठगी के शिकार पिंकू ने थाना में लिखित शिकायत की है. शिकायत में कहा कि फिनो पेमेंट बैंक से फोन आया था. फोन करने वाले ने कहा कि खाता का बायोमेट्रिक अपडेट नहीं है. उसने एक लिंक भेजा. इसे ओपन करते ही खाता से 73 हजार रुपए गायब हो गए.

इसे भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पटना IPS साइबर क्राइम से जुड़ा मामला, बढ़ सकती है DGP की मुश्किलें

बैंक और थाना में की शिकायतः ठगी के शिकार हुए अवंतिका रोड, जमालपुर निवासी पिंकू कुमार गुप्ता ने बताया कि बैंक के पदाधिकारी बनकर मेरे मेहनत की कमाई को मेरे खाते से गायब कर दिया. इस पर कार्रवाई को लेकर संबंधित बैंक के पदाधिकारी के साथ थाना को जानकारी दी है. उसने बताया कि जिस नंबर से फोन आया था उस पर कॉल किया तो बात हुई थी. उधर से बताया कि 2 घंटे में रुपए वापस हो जाएंगे. जब 2 घंटे के बाद उस नंबर पर फोन किया गया तो मोबाइल आउट ऑफ़ सर्विस बता रहा है. थानाध्यक्ष ने जांच कर कार्रवाई करने कार्रवाई करने की बात कही है.

"हेलो सर हम फिनाे पेमेंट बैंक से बोल रहे हैं. आपका बायोमेट्रिक अपडेट नहीं है. इसलिए लिंक को ओपन करें. लिंक ओपन करते ही खाता से 73 हजार रुपए गायब हो गए"-पिंकू कुमार गुप्ता, पीड़ित

इसे भी पढ़ेंः फ्री में चाट नहीं देने पर मुंगेर में दुकानदार की पिटाई, आक्रोशित ग्रामीणों ने काटा बवाल

ऐसे करते हैं ठगीः अगर आपके पास भी कोई कॉल आता है और सामने वाला खुद को बैंक अधिकारी बताकर आपके खाते के बारे में गुप्त जानकारी मांगता है या फिर लिंक पर क्लिक करने काे कहता है तो सावधान हो जाइए. यह कॉल किसी शातिर ठग का होता है. जैसे ही आप खाते, एटीएम या क्रेडिट कार्ड से जुड़ी साझा करेंगे आपके अकाउंट से सारे पैसे गायब हो जाएंगे. इसके अलावा आजकल ये ठग एक लिंक भेजकर पैसे उड़ा रहे हैं. ये ठग पहले किसी ना किसी तरह का झांसा देकर एक लिंक भेजते हैं और उस पर क्लिक करने का दबाव बनाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.