ETV Bharat / state

RJD में शामिल होने के बाद जय वर्मा का जोरदार स्वागत, कहा- लालू के संदेश को लोगों तक पहुंचाएंगे - जय वर्मा का अभिनंदन समारोह

दिवंगत पूर्व मंत्री उपेन्द्र वर्मा के पुत्र जय वर्मा दो दिन पहले राजद में शामिल हुए थे. इसके बाद मुंगेर में उनका अभिनंदन किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

munger
munger
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 8:48 PM IST

मुंगेर: दो दिन पूर्व पटना स्थित राजद कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के हाथों जय वर्मा ने राजद का दामन थामा था. इसके बाद उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सोमवार को जमालपुर में समागम सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समागम में मौजूद भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने राजद में शामिल हुए जय वर्मा का भव्य स्वागत किया. साथ ही लालू प्रसाद, जगदानंद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव और दिवंगत मंत्री उपेंद्र प्रसाद वर्मा जिंदाबाद के नारे लगाए.

munger
जय वर्मा का अभिनंदन समारोह

सुशासन सरकार पर तंज
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी नेता रविंद्र कुमार रवि ने की. वहीं संचालन निरंजन मंडल ने किया. अपने सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में जय वर्मा ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाना और पार्टी संगठन को मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि पानी के नाम पर पैसों की लूट मची है, फिर भी प्रदेश की जनता का हलक सूखा है. समागम के माध्यम से राजद नेता ने सुशासन सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण सुशासन सरकार के मुखिया नीतीश कुमार की लुटिया डूबाएगा.

विकास कार्यों में कमीशन खोरी
जय वर्मा ने कहा कि सुशासन सरकार में भ्रष्टाचार, अफसरशाही और अपराधियों का बोलबाला है. विकास कार्यों में कमीशनखोरी चरम पर है. एनडीए सरकार के विधायक, मंत्री और सांसद सभी अपनी तिजोरी भरने में लगे हैं और गरीब जनता भूखे मरने को विवश हैं. उन्होंने अपने पिता को स्मरण करते हुए कहा कि जमालपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता और उनके पिता के अधूरे सपनों को पूरा करना उनका लक्ष्य है.

विचार मंच का गठन
जय वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के डर से स्थानीय विधायक फेसबुकिया नेता बन कर रह गए हैं. जमालपुर क्षेत्र की जनता के दर्द को देखने के लिए कोरोना संक्रमण के दौरान एक बार भी जमालपुर शहर नहीं आए. राजद नेता ने कहा कि अपने पिता की याद में पूर्व मंत्री उपेंद्र वर्मा विचार मंच का गठन किया है. इसमें शामिल सभी कार्यकर्ताओं को राजद की सदस्यता दिलाई जाएगी. इसके अलावा जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में राजद की सदस्यता ग्रहण करायी जाएगी.

मुंगेर: दो दिन पूर्व पटना स्थित राजद कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के हाथों जय वर्मा ने राजद का दामन थामा था. इसके बाद उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सोमवार को जमालपुर में समागम सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समागम में मौजूद भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने राजद में शामिल हुए जय वर्मा का भव्य स्वागत किया. साथ ही लालू प्रसाद, जगदानंद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव और दिवंगत मंत्री उपेंद्र प्रसाद वर्मा जिंदाबाद के नारे लगाए.

munger
जय वर्मा का अभिनंदन समारोह

सुशासन सरकार पर तंज
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी नेता रविंद्र कुमार रवि ने की. वहीं संचालन निरंजन मंडल ने किया. अपने सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में जय वर्मा ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाना और पार्टी संगठन को मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि पानी के नाम पर पैसों की लूट मची है, फिर भी प्रदेश की जनता का हलक सूखा है. समागम के माध्यम से राजद नेता ने सुशासन सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण सुशासन सरकार के मुखिया नीतीश कुमार की लुटिया डूबाएगा.

विकास कार्यों में कमीशन खोरी
जय वर्मा ने कहा कि सुशासन सरकार में भ्रष्टाचार, अफसरशाही और अपराधियों का बोलबाला है. विकास कार्यों में कमीशनखोरी चरम पर है. एनडीए सरकार के विधायक, मंत्री और सांसद सभी अपनी तिजोरी भरने में लगे हैं और गरीब जनता भूखे मरने को विवश हैं. उन्होंने अपने पिता को स्मरण करते हुए कहा कि जमालपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता और उनके पिता के अधूरे सपनों को पूरा करना उनका लक्ष्य है.

विचार मंच का गठन
जय वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के डर से स्थानीय विधायक फेसबुकिया नेता बन कर रह गए हैं. जमालपुर क्षेत्र की जनता के दर्द को देखने के लिए कोरोना संक्रमण के दौरान एक बार भी जमालपुर शहर नहीं आए. राजद नेता ने कहा कि अपने पिता की याद में पूर्व मंत्री उपेंद्र वर्मा विचार मंच का गठन किया है. इसमें शामिल सभी कार्यकर्ताओं को राजद की सदस्यता दिलाई जाएगी. इसके अलावा जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में राजद की सदस्यता ग्रहण करायी जाएगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.