जमुई: बिहार के जमुई में आत्महत्या (Jamui Crime News) का एक मामला सामने आया है. इंटर की एक छात्र ने शुक्रवार दोपहर अपने घर में खुदकुशी (Inter student commits suicide in Jamui) कर ली. उसका शव बंद कमरे से बरामद किया गया. छात्र के परिजनों ने बताया कि जब वह बाहर लौटकर आए तो उसका शव फंदे से झूल रहा था. मामला शहर के सिरचंद नवादा मोहल्ले का है. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: Suicide In Kota : गया में उज्जवल के परिजन बोले- 'संदिग्ध मौत की हो न्यायिक जांच'
बंद कमरे से छात्र का शव बरामद: मृतक छात्र की पहचान सकिन्द्र पासवान के इकलौते पुत्र सौरभ कुमार के रूप में हुई है. घटना के वक्त वह घर में अकेला था. पिता काम पर गए थे और मां किसी काम से बैंक गयी हुई थी. जब छात्र के परिजन वापस लौटे तो उसका शव बंद कमरे से बरामद किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए. इसके बाद मामले सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
यह भी पढ़ें: नालंदाः तो...बॉस की प्रताड़ना से तंग आकर सुमित ने की थी आत्महत्या, VIDEO VIRAL
आत्महत्या की वजह नहीं जानते परिजन: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छात्र का शव फंदे से लटकर रहा था. फंदा बनाने के लिए साड़ी का इस्तेमाल किया गया.घटना के दौरान घर में वह अकेला था. मृतक के परिजनों के बयान दर्ज करा लिए गए है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सका है. फिलहाल आत्महत्या के कारण का खुलासा नहीं हो सका है.