मुंगेर: बिहार के मुंगेर में महुआ शराब कारोबारी गिरफ्तार (Mahua Liquor businessman arrested In Munger) किया गया है. हवेली खड़गपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छोटकी हथिया गांव में छापेमारी करने के बाद 6 गैलन जाबा फुला हुआ महुआ को नष्ट किया गया. इसके साथ ही 30 लीटर अवैध देशी महुआ शराब में 40 किलोग्राम महुआ फूल बरामद किया गया है. पुलिस ने इसी मामले में शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढे़ं- भोजपुर: 210 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 5 कारोबारी गिरफ्तार
महुआ शराब कारोबारी गिरफ्तार: यह मामला जिले के खड़गपुर हवेली का है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर छोटकी हथिया गांव में महुआ से शराब बनाने वाले कारोबारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान वहां से 6 गैलन जाबा फुला हुआ महुआ, 30 लीटर अवैध देशी महुआ शराब और 40 किलोग्राम महुआ फूल बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रामदास मरांडी (पिता स्वर्गीय नयका मरांडी) के रूप में हुई है.
कारोबारी को टीम गठित कर गिरफ्तार किया: खड़गपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि खड़गपुर हवेली में अवैध महुआ वाले शराब का कारोबार फल- फूल रहा है. तभी हमलोगों ने एक टीम का गठन किया और घटनास्थल पर पहुंचकर छापेमारी किया. जहां से आरोपी कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस अभियान में एसआई मनीष कुमार,एसआई रामप्रवेश भारती समेत कई पुलिस जवान शामिल थे.
"खड़गपुर हवेली में अवैध महुआ शराब का कारोबार काफी फैल रहा था. इसकी गुप्त सूचना मिलने पर हमलोगों ने जांच करने के लिए एक टीम का गठन किया और घटनास्थल पर पहुंचकर छापेमारी की. जहां से आरोपी कारोबारी रामदास मरांडी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है."- नीरज कुमार,थानाध्यक्ष खड़गपुर
इसे भी पढ़ेंः एक महीने से फरार शराब तस्कर भगवानपुर गांव से गिरफ्तार