ETV Bharat / state

डर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को विभाग की चेतावनी, कहा- इस बार नहीं लगवाया टीका तो रह जाएंगे वंचित - मुंगेर कोरोना वैक्सीनेशन न्यूज

मुंगेर में कोरोना वैक्सीन लेने से स्वास्थ्य कर्मी डर रहे हैं. विभागीय अधिकारी ने कहा कि चयनित कर्मचारियों को एक और मौका दिया जाएगा. अगर इस बार कोरोना टीका नहीं लिया तो आगे उसे टीका नहीं लगाया जाएगा.

corona vaccination in munger
corona vaccination in munger
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 1:44 PM IST

मुंगेर: कोरोना का टीका का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे थे. लेकिन जब आया तो लोग उसे लगवाने में बेरुखी दिखा रहे हैं. लगातार लक्ष्य से पिछड़ने के बाद स्वास्थ्य प्रशासन ने कठोर निर्णय लिया है. जिले में दूसरी बार भी स्वास्थ्य कर्मी ने टीका नहीं लगाया तो वंचित हो जाएंगे. कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ने वाले स्वास्थ्य कर्मी ही कोरोना का टीका लेने से अब डर रहे हैं. 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के पहले सत्र का पहला सप्ताह समाप्त हो चुका है. अब दूसरे सप्ताह का आरंभ हो चुका है. लेकिन जो पहले सप्ताह का डाटा है, वह काफी निराश करने वाला है.

वैक्सीनेशन के लिए चयनित फ्रंटलाइन कर्मी
जिले के 6 सेंटरों पर रोजाना 600 लोगों को टीका दिए जाने का लक्ष्य था. लेकिन कुल 2400 लोगों के टीकाकरण के लक्ष्य के मुकाबले 4 दिनों के सत्र में मात्र 972 कोरोना वारियर्स को ही टीका लगा है. टीकाकरण के पहले चरण के अंतिम दिन तो, 600 के विरुद्ध मात्र 130 कोरोना वारियर्स ही टीका लगवाने केंद्र पर पहुंचे. जो कुल आंकड़े का महज 22% है. तारापुर और खड़कपुर जांच केंद्र पर मात्र 10-10 प्रतिशत ही चिह्नित फ्रंटलाइन कर्मी वैक्सीन का टीका लगाने पहुंचे थे. जबकि अन्य चार केंद्रों पर भी यह आंकड़ा 40% से ऊपर नहीं पहुंच पाया. हालांकि इसका मुख्य कारण वैक्सीनेशन के लिए चयनित फ्रंटलाइन कर्मियों का वैक्सीन की उपयोगिता और इसके साइड इफेक्ट को लेकर संशय माना जा सकता है.

देखें रिपोर्ट

समाहरणालय में हुई बैठक
आंकड़े की मानें तो पहले चरण के लिए कुल 6691 स्वास्थ्य कर्मियों का चयन टीकाकरण के लिए किया गया था. जिसके लिए जिले में 6 केंद्र बनाए गए हैं. टीकाकरण के पहले दिन 600 लोगों के विरुद्ध मात्र 291 अर्थात 48.5%, दूसरे दिन 231 अर्थात 38.5%, तीसरे दिन 320 अर्थात 53%, चौथे दिन 320 अर्थात 53%, 130 लोगों ने टीकाकरण करवाया, जो काफी कम है. टीकाकरण लक्ष्य के अनुरूप सफलता नहीं मिलने पर जिला प्रशासन काफी गंभीर है. सदर अस्पताल में सीएस डॉ. अजय कुमार भारती की अध्यक्षता में दो बैठक आयोजित की गई. जिसमें सभी पीएचसी प्रभारी मौजूद थे. साथ ही डीएम रचना पाटिल की अध्यक्षता में समाहरणालय में भी शनिवार को बैठक का आयोजन किया गया.

corona vaccination in munger
समाहरणालय में हुई बैठक

शिविर लगाने पर सहमति
बैठक के दौरान फ्रंटलाइन वर्करों को जागरूक करने और जो लगातार दूसरी बार भी टीका नहीं लगाएंगे, उन्हें टीकाकरण से वंचित करने पर निर्णय लिया गया. लगातार टीकाकरण लक्ष्य के अनुरूप पिछड़ने के बाद जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक कर प्रतिशत को बढ़ाने का चर्चा किया. इसमें आंगनबाड़ी केंद्रों के स्वास्थ्य कर्मियों को जागरूक करने के लिए शिविर लगाने पर सहमति बनी.

"प्रथम चरण के पहले सप्ताह में जो स्वास्थ्य कर्मी टीका नहीं लगाए हैं, उनके लिए अंतिम बार दूसरे सप्ताह में मौका दिया जा रहा है. अगर दूसरी बार भी स्वास्थ्य कर्मी टीका लेने से इनकार किए तो, उन्हें टीका नहीं लगाया जाएगा और वह टीकाकरण से वंचित हो जाएंगे. शायद इस निर्णय के बाद स्वास्थ्य कर्मी जागरूक हों और वे टीका लगवाने केंद्र पर आए"- डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार, सिविल सर्जन

munger
जानकारी देते अधिकारी

ये भी पढ़ें: 'राजनीति में अभी नाबालिग हैं संतोष निराला, जेडीयू ने जिलाध्यक्ष बना दिखा दी औकात'

फ्रंटलाइनर वर्करों को पहले
टीकाकरण के लिए फ्रंटलाइन वर्कर जागरूक नहीं हैं. इसके बारे में बताते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्र सिन्हा ने बताया फ्रंटलाइनर वर्करों को सरकार ने पहले वैक्सीनेशन का मौका दिया है.

"उन्हें इसका सम्मान करते हुए बढ़-चढ़कर वैक्सीनेशन को आगे आना चाहिए. लेकिन उन लोगों के मन में संशय है. जिसके कारण वह नहीं आ रहे. हालांकि इस बार निर्णय लिया गया है कि इस बार जो टीकाकरण से वंचित होंगे, तो उन्हें टीका नहीं दिया जाएगा"- प्रकाश चंद्र सिन्हा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी

मुंगेर: कोरोना का टीका का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे थे. लेकिन जब आया तो लोग उसे लगवाने में बेरुखी दिखा रहे हैं. लगातार लक्ष्य से पिछड़ने के बाद स्वास्थ्य प्रशासन ने कठोर निर्णय लिया है. जिले में दूसरी बार भी स्वास्थ्य कर्मी ने टीका नहीं लगाया तो वंचित हो जाएंगे. कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ने वाले स्वास्थ्य कर्मी ही कोरोना का टीका लेने से अब डर रहे हैं. 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के पहले सत्र का पहला सप्ताह समाप्त हो चुका है. अब दूसरे सप्ताह का आरंभ हो चुका है. लेकिन जो पहले सप्ताह का डाटा है, वह काफी निराश करने वाला है.

वैक्सीनेशन के लिए चयनित फ्रंटलाइन कर्मी
जिले के 6 सेंटरों पर रोजाना 600 लोगों को टीका दिए जाने का लक्ष्य था. लेकिन कुल 2400 लोगों के टीकाकरण के लक्ष्य के मुकाबले 4 दिनों के सत्र में मात्र 972 कोरोना वारियर्स को ही टीका लगा है. टीकाकरण के पहले चरण के अंतिम दिन तो, 600 के विरुद्ध मात्र 130 कोरोना वारियर्स ही टीका लगवाने केंद्र पर पहुंचे. जो कुल आंकड़े का महज 22% है. तारापुर और खड़कपुर जांच केंद्र पर मात्र 10-10 प्रतिशत ही चिह्नित फ्रंटलाइन कर्मी वैक्सीन का टीका लगाने पहुंचे थे. जबकि अन्य चार केंद्रों पर भी यह आंकड़ा 40% से ऊपर नहीं पहुंच पाया. हालांकि इसका मुख्य कारण वैक्सीनेशन के लिए चयनित फ्रंटलाइन कर्मियों का वैक्सीन की उपयोगिता और इसके साइड इफेक्ट को लेकर संशय माना जा सकता है.

देखें रिपोर्ट

समाहरणालय में हुई बैठक
आंकड़े की मानें तो पहले चरण के लिए कुल 6691 स्वास्थ्य कर्मियों का चयन टीकाकरण के लिए किया गया था. जिसके लिए जिले में 6 केंद्र बनाए गए हैं. टीकाकरण के पहले दिन 600 लोगों के विरुद्ध मात्र 291 अर्थात 48.5%, दूसरे दिन 231 अर्थात 38.5%, तीसरे दिन 320 अर्थात 53%, चौथे दिन 320 अर्थात 53%, 130 लोगों ने टीकाकरण करवाया, जो काफी कम है. टीकाकरण लक्ष्य के अनुरूप सफलता नहीं मिलने पर जिला प्रशासन काफी गंभीर है. सदर अस्पताल में सीएस डॉ. अजय कुमार भारती की अध्यक्षता में दो बैठक आयोजित की गई. जिसमें सभी पीएचसी प्रभारी मौजूद थे. साथ ही डीएम रचना पाटिल की अध्यक्षता में समाहरणालय में भी शनिवार को बैठक का आयोजन किया गया.

corona vaccination in munger
समाहरणालय में हुई बैठक

शिविर लगाने पर सहमति
बैठक के दौरान फ्रंटलाइन वर्करों को जागरूक करने और जो लगातार दूसरी बार भी टीका नहीं लगाएंगे, उन्हें टीकाकरण से वंचित करने पर निर्णय लिया गया. लगातार टीकाकरण लक्ष्य के अनुरूप पिछड़ने के बाद जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक कर प्रतिशत को बढ़ाने का चर्चा किया. इसमें आंगनबाड़ी केंद्रों के स्वास्थ्य कर्मियों को जागरूक करने के लिए शिविर लगाने पर सहमति बनी.

"प्रथम चरण के पहले सप्ताह में जो स्वास्थ्य कर्मी टीका नहीं लगाए हैं, उनके लिए अंतिम बार दूसरे सप्ताह में मौका दिया जा रहा है. अगर दूसरी बार भी स्वास्थ्य कर्मी टीका लेने से इनकार किए तो, उन्हें टीका नहीं लगाया जाएगा और वह टीकाकरण से वंचित हो जाएंगे. शायद इस निर्णय के बाद स्वास्थ्य कर्मी जागरूक हों और वे टीका लगवाने केंद्र पर आए"- डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार, सिविल सर्जन

munger
जानकारी देते अधिकारी

ये भी पढ़ें: 'राजनीति में अभी नाबालिग हैं संतोष निराला, जेडीयू ने जिलाध्यक्ष बना दिखा दी औकात'

फ्रंटलाइनर वर्करों को पहले
टीकाकरण के लिए फ्रंटलाइन वर्कर जागरूक नहीं हैं. इसके बारे में बताते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्र सिन्हा ने बताया फ्रंटलाइनर वर्करों को सरकार ने पहले वैक्सीनेशन का मौका दिया है.

"उन्हें इसका सम्मान करते हुए बढ़-चढ़कर वैक्सीनेशन को आगे आना चाहिए. लेकिन उन लोगों के मन में संशय है. जिसके कारण वह नहीं आ रहे. हालांकि इस बार निर्णय लिया गया है कि इस बार जो टीकाकरण से वंचित होंगे, तो उन्हें टीका नहीं दिया जाएगा"- प्रकाश चंद्र सिन्हा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.