मुंगेर: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक (Lalu Yadav Kidney Transplant) कर लिया गया. लालू यादव के सफल ऑपरेशन और उनके दीर्घायु जीवन को लेकर मुंगेर में राजद कार्यकर्ताओं ने गंगा तट स्थित 52 शक्ति पीठ में से एक मां शक्ति पीठ चंडिका स्थान में हवन पूजन कर उनके कुशल होने की कामना की.
यह भी पढ़ें: सिंगापुर से लालू यादव का VIDEO जारी, हाथ हिलाकर दिये ALL IS WELL के संकेत
राजद कार्यकर्ताओं ने किया महामृत्युंजय जाप: इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ किया. इसके बाद महामृत्युंजय का जाप किया गया. चंडिका स्थान के पुजारी देव बाबा के दिशा-निर्देशन में विधि विधान से पूजा-अर्चना की गयी. हवन कार्यक्रम में राजद नेता डॉ यादवेंदु रणधीर, शिशिर कुमार लालू, मंटू शर्मा,दिनेश कुमार यादव, मनीष कुमार यादव, संतोष कुमार, पप्पू कुमार, छात्र राजद नेता मनीष कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे.
राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर: हवन यज्ञ में बैठे राजद नेताओं ने कहा कि आज सिंगापुर में गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव का सफलतापूर्वक किडनी ट्रांसप्लांट हो गया. वह पिछले कुछ दिनों से लगातार बीमार चल रहे थे. उनका सफल तरीके से ऑपरेशन हो गया. इससे हम लोग बहुत खुश हैं. वहीं डॉ रणधीर ने कहा कि लालू यादव जो राजद परिवार को एक सूत्र में बांधने के साथ-साथ गरीबों के लिए काफी कुछ किए हैं. उनके जल्द से जल्द ठीक होने की हम कामना करते हैं.