मुंगेर : जिले के तारापुर में नवविवाहिता रुखसार का शव फंदे से लटकता हुआ मिला. रुखसार के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के चचेरे भाई जियाउल कमर ने बताया कि उनकी बहन को ससुराल में लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. पिता ने भी ससुराल वालों पर हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Suicide : मुजफ्फरपुर में एक कमरे से मिला युवक-युवती का शव, प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या की आशंका
मुंगेर में दहेज हत्या का आरोप : मामला तारापुर थाना क्षेत्र स्थित रामपुर गांव का है. नवविवाहिता रुखसार का शव फंदे से लटका हुआ मिला. मृतिका रुखसार के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है.
'प्रताड़ित करते थे ससुराल वाले' : जानकारी के अनुसार तीन महीने पहले तारापुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के मोहम्मद नौशर ने अपनी बेटी रुखसार की शादी गांव के ही मोहम्मद गुलफराज के साथ की थी. मृतका रुखसार के चचेरे भाई जियाउल कमर ने बताया की रुखसार को ससुराल में लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. रुखसार की बहन संजीनत परवीन ने बताया कि 23 अक्टूबर की शाम रुखसार से फोन पर बात हुई थी. इस बीच शाम 5 बजे रुखसार की मौत की सूचना मिली.
''कोलकाता से समधी फोन करके बोले की घर पर जाइए. घर पर गए तो गमछा का फंदा बनाकर बेटी का शव पंखे से झूल रहा था. मेरी बेटी को दहेज के लिए ससुराल वालों ने लटका कर मार दिया.''- मोहम्मद नौशर, मृतक लड़की के पिता
ससुराल वालों ने बताया खुदकुशी : हालांकि मृतक महिला के पिता के आरोपों को नकारते हुए ससुराल वालों ने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि उसने खुदकुशी की है. इस तरह की बात पुलिस को भी बताया. पुलिस दोनों बयानों के आधार पर जांच कर रही है.
''पुलिस मामले की जांच कर रही है. मायके वालों के आवेदन पर पुलिस कार्रवाई करेगी. जांच के दौरान किसी की भी संलिप्तता मिली तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया गया है.''- सिंधु शेखर सिंह, डीएसपी