मुंगेर: बिहार के मुंगेर में छात्रा की खेलने के दौरान मौत (Girl Student dies in Munger) हो गई है. जिले के ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र (East Colony Police Station Area) में केन्द्रीय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा की खेलने के दौरान गिर जाने से मौत हो गई. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ें - VIDEO: साधु बनकर बसहा बैल के साथ भीख मांगते 6 मुस्लिम युवकों को VHP ने पकड़ा
खेलने के दौरान छात्रा की मौत: मृतक छात्रा के मामा राजीव कुमार ने बताया कि सुजाता के घायल होने की सूचना स्कूल प्रबंधन से मिली. इस जानकारी के बाद हम लोग आनन-फानन में स्कूल पहुंचे. जहां पता चला कि स्कूल के शिक्षकों ने मेरी भांजी को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया है. जब हमलोग रेलवे अस्पताल पहुंचे तो वहां अस्पताल के बेड पर भांजी का शव पड़ा मिला.
मृतक बच्ची के मामा ने बताया कि स्कूल प्रबंधन के द्वारा जानकारी मिली है कि बच्ची वॉलीबॉल खेलते समय अचानक गिर पड़ी और बेहोश हो गई. वहीं बेहोशी की हालत में इलाज के लिए रेलवे अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतक बच्ची की पहचान सुजाता कुमारी (पिता संजीत कुमार) कासिम बाजार थाना क्षेत्र निवासी के रुप में हुई है. बताया जाता है कि मृतक छात्रा सुजाता केन्द्रीय विद्यालय जमालपुर के अष्टम वर्ग के सेक्शन ए की छात्रा थी.
थानाध्यक्ष मामले की छानबीन में जुटे: जिले के ईस्ट कॉलोनी प्रभारी थानाध्यक्ष जावेद अंसारी ने बताया कि स्कूल प्रबंधन के द्वारा जानकारी मिली है कि बच्ची विद्यालय खेल मैदान में बॉलीवॉल खेल रही थी. उसी समय वह गिरकर बेहोश हो गई जिसके बाद उसे रेलवे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया अंतर्गत मृत छात्रा के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उसके बाद मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ें- मुंगेर में साधु के वेश में पकड़े गए 3 संदिग्ध युवक, कहीं साजिश तो नहीं?