ETV Bharat / state

बिहार में कोई सुरक्षित नहीं, सरकार का इकबाल खत्म: जयप्रकाश नारायण यादव - भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गोलीकांड

बिहार में लगातार बढ़ रहे क्राइम को लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर है. बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी मामले में भी पुलिस को अब तक बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने बिहार सरकार और प्रशासन पर जमकर निशाना साधा है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव
पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 2:12 PM IST

मुंगेर: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजफर शम्सी गोलीकांड के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. विपक्ष सत्ता पक्ष पर आरोप लगा रहा है कि नीतीश कुमार से शासन नहीं संभल रहा. गृह विभाग उनके पास है लेकिन बिहार में सरकार का इकबाल खत्म हो गया है. अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है.

ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत
ईटीवी भारत के साथ भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने खास बातचीत की है. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद अजफर शम्सी पर हुए कातिलाना हमला बिहार में गिरती कानून व्यवस्था का उदाहरण है.

'दिनदहाड़े कॉलेज परिसर में अपराधी गोली बरसा कर चले जाते हैं और प्रशासन कुछ नहीं कर पाता है. नीतीश कुमार का शासन कुशासन बन गया है. यह महाजंगलराज है और अपराधियों का बोलबाला है. कब किसके साथ कोई अनहोनी हो जाए, कहां बैंक डकैती हो जाए, कहां किसकी हत्या हो जाए यह कोई नहीं कह सकता है. बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है. -जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री

देखें रिपोर्ट.

इसे भी पढ़ें: अजफर शम्सी का हुआ दो ऑपरेशन, निकाली गयी कनपटी में फंसी गोली

नेताओं पर बरसाई जा रही गोलियां
इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या पॉश इलाके में हो जाती है और प्रशासन तरह-तरह के बेतुके तर्क दे रहा है. अब तो प्रदेश प्रवक्ता भी सुरक्षित नहीं है. नेताओं पर भी गोलियां बरसाए जाने लगी है. यह महाजंगलराज नहीं तो और क्या है. नीतीश कुमार से अगर सवाल करें तो नीतीश कुमार आक्रोशित हो जाते हैं. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि यह सरकार केवल बात बनाने वाली सरकार है. आज बिहार के एक भी जिला का कोई प्रखंड ऐसा नहीं बचा जहां हत्या नहीं हुई है या हत्या नहीं हो रही है.

स्वस्थ्य होने की कामना
जयप्रकाश नारायण यादव ने मांग किया है कि अविलंब इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जाए. इसमें संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी की जाए. बेगुनाह को न फसाया जाए. उन्होंने शम्सी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है.

मुंगेर: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजफर शम्सी गोलीकांड के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. विपक्ष सत्ता पक्ष पर आरोप लगा रहा है कि नीतीश कुमार से शासन नहीं संभल रहा. गृह विभाग उनके पास है लेकिन बिहार में सरकार का इकबाल खत्म हो गया है. अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है.

ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत
ईटीवी भारत के साथ भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने खास बातचीत की है. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद अजफर शम्सी पर हुए कातिलाना हमला बिहार में गिरती कानून व्यवस्था का उदाहरण है.

'दिनदहाड़े कॉलेज परिसर में अपराधी गोली बरसा कर चले जाते हैं और प्रशासन कुछ नहीं कर पाता है. नीतीश कुमार का शासन कुशासन बन गया है. यह महाजंगलराज है और अपराधियों का बोलबाला है. कब किसके साथ कोई अनहोनी हो जाए, कहां बैंक डकैती हो जाए, कहां किसकी हत्या हो जाए यह कोई नहीं कह सकता है. बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है. -जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री

देखें रिपोर्ट.

इसे भी पढ़ें: अजफर शम्सी का हुआ दो ऑपरेशन, निकाली गयी कनपटी में फंसी गोली

नेताओं पर बरसाई जा रही गोलियां
इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या पॉश इलाके में हो जाती है और प्रशासन तरह-तरह के बेतुके तर्क दे रहा है. अब तो प्रदेश प्रवक्ता भी सुरक्षित नहीं है. नेताओं पर भी गोलियां बरसाए जाने लगी है. यह महाजंगलराज नहीं तो और क्या है. नीतीश कुमार से अगर सवाल करें तो नीतीश कुमार आक्रोशित हो जाते हैं. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि यह सरकार केवल बात बनाने वाली सरकार है. आज बिहार के एक भी जिला का कोई प्रखंड ऐसा नहीं बचा जहां हत्या नहीं हुई है या हत्या नहीं हो रही है.

स्वस्थ्य होने की कामना
जयप्रकाश नारायण यादव ने मांग किया है कि अविलंब इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जाए. इसमें संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी की जाए. बेगुनाह को न फसाया जाए. उन्होंने शम्सी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.