मुंगेरः बिहार के मुंगेर में पांच पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया (Five policemen arrested for illegal extortion) गया है. एसपी के निर्देश पर यह गिरफ्तारी हुई है. मुंगेर एसपी जग्गूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने अवैध उगाही के आरोप में अपने ही महकमे के एक एएसआई, तीन सिपाई और एक चालक को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. इसके बाद सभी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी पर अवैध उगाही करने, शराब तस्करी में पकड़ाए वाहन को छोड़ने का आरोप है. सभी पुलिसकर्मी जिले के हवेली खड़गपुर थाना में पदस्थापित हैं.
इसे भी पढ़ेंः मुंगेर में छठ मनाने आए BMP जवान की हत्या, अपराधियों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला
क्या है मामला: खड़गपुर प्रखंड के खैरा रोड में हवेली खड़गपुर थाना के गश्ती दल ने शराब के साथ एक मोटर साइकिल को पकड़ी थी. 4 हज़ार रुपए लेकर उसे छोड़ दिया गया. पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने इस मामले काे गंभीरता से लेते हुए गश्ती दल के एसआई सहित सभी सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सूचना का सत्यापन पु.नि. सह थानाध्यक्ष हवेली खडगपुर नीरज कुमार से कराया गया था. जांच में पाया गया कि गश्ती दल के द्वारा एक व्यक्ति को दो लीटर शराब के साथ पकड़ा गया था, फिर 4 हजार रुपए लेकर छोड़ दिया गया.
इसे भी पढ़ेंः मुंगेर: शराब माफिया को छोड़ने के मामले में दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार
पांच के विरुद्ध कार्रवाईः एसडीपीओ राकेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी के निर्देश पर गश्ती दल के एएसआई सहित पांच सदस्यों पर पर कार्रवाई की गयी. खड़गपुर थाना के गश्ती दल में शामिल पु.अ.नि. रिंकु रंजन कुमार, रौशन कुमार, सौरभ कुमार, गौतम ऋषि राय एवं प्राइवेट चालक मोनु कुमार के विरुद्ध केस दर्ज करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.